advertisement
Apple ने लॉन्च किए तीन नए आईफोन, iPhone 8, iPhone 8 प्लस और iPhone 10
कीमत: iPhone 8=699 डॉलर, iPhone 8 प्लस= 799 डॉलर, iPhone 10= 999 डॉलर
iPhone 10 वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च
iPhone 10,64 GB और 256 GB वेरिएंट के साथ उपलब्ध
Siri डिजिटल असिस्टेंट के साथ एपल वॉच लॉन्च
वर्टिकल डुअल कैमरा, रिसॉल्युशन- 2436x1125, 458ppi , डॉल्बी विजन
एनिमेटेड इमोजी का भी ऑप्शन मौजूद है, अपने एक्सप्रेशन अब इमोजी के फॉर्म में भेज सकेंगे.
वायरलेस चार्जिंग, अब बिना तारों के झंझट के चार्ज कीजिए अपना iPhone
iPhone के 3 नए मॉडल iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone 10 लॉन्च.
आईफोन 8 की कीमत 699 डॉलर से शुरू, 64GB या 256GB
आईफोन 8 प्लस की कीमत 799 डॉलर से शुरू, 64GB या 256GB
15 सितंबर से ऑर्डर दे सकते हैं, 19 सितंबर से उपलब्ध
12 मेगापिक्सल का कैमरा है iPhone 8 में
एपल के सीईओ टीम कुक इस लॉन्च ईवेंट को होस्ट करेंगे यहां देखिए अंदर क्या चल रहा है
इस बार एपल iPhone की 10वीं सालगिरह मना रहा है. ये ही वजह है कि लोगों को उम्मीद है कि नए फोन में कई नए और शानदार फीचर्स होंगे. एपल इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा, आप अपने कम्प्यूटर से इस पूरे इवेंट को आनलाइन देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
नए iPhone के नाम को लेकर कंफ्यूजन तो बरकरार है. वहीं, रिलीज से पहले ही इसके फीचर्स की भी जानकारी लीक हो गई है. फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए iPhone या iPhone 8 के डिस्प्ले को अच्छा करने के लिए इसे True Tone डिस्प्ले से अपग्रेड किया गया है. जो पहले सिर्फ iPad Pro में था.
बताया जा रहा है कि नए फोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर हो सकता है. अब तक सभी आईफोन में Qi चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है.
इसमें फ्रंट फेसिंग थ्री डी सेंसर भी हो सकते हैं जिससे 3डी तस्वीरें बनाई जा सकेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक नए iPhone में ‘Face ID’ फीचर होगा जिसका इस्तेमाल पेमेंट ऑथेंटिकेशन के लिए होगा. ये ही नहीं, स्मार्ट पावर बटन, डायनैमिक स्टेटस बार जैसे फीचर्स भी होंगे.
नए iPhone की कीमत को लेकर भी बाजार में कई तरह की अफवाएं गर्म हैं. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1000 डॉलर (करीब 64,000 रुपये) के आसपास होगी. इससे पहले आईफोन-7 का सबसे महंगा वेरिएंट 969 डॉलर का था.
ये भी पढ़ें: iPhone के 11 मॉडल्स ने कैसे बदल दी Apple की सूरत
टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले हैंडसेट के मामले में iPhone 6 और iPhone 6 Plus का तीसरा नंबर है. इस मॉडल के करीब 22 करोड़ हैंडसेट्स की बिक्री हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)