iPhone-8 में ये होंगे नए फीचर्स, लीक हुई कई जानकारियां

नए iPhone की कीमत को लेकर भी बाजार में कई तरह की चर्चा है

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
कैसा होगा नया iPhone 8?
i
कैसा होगा नया iPhone 8?
(फोटो: pixbay.com)

advertisement

एपल के नए फोन का इंतजार खत्म होने वाला है. हालांकि इसके नाम को लेकर बाजार में कई तरह की चर्चा है. कहा जा रहा है कि नया फोन iPhone 8 होगा, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम आईफोन X हो सकता है.

भारतीय समय के मुताबिक, नए फोन के लॉन्च का इवेंट मंगलवार रात साढ़े 10 बजे होगा. इस इवेंट में फोन के साथ साथ कई गैजेट्स भी लॉन्च हो सकते हैं.

इस बार एपल iPhone की 10वीं सालगिरह मना रहा है. ये ही वजह है कि लोगों को उम्मीद है कि नए फोन में कई नए और शानदार फीचर्स होंगे.

iPhone 8 में क्या होगा खास?

नए iPhone के नाम को लेकर कंफ्यूजन तो बरकरार है. वहीं, रिलीज से पहले ही इसके फीचर्स की भी जानकारी लीक हो गई है. फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए iPhone या iPhone 8 के डिस्प्ले को अच्छा करने के लिए इसे True Tone डिस्प्ले से अपग्रेड किया गया है. जो पहले सिर्फ iPad Pro में था.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
बताया जा रहा है कि नए फोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर हो सकता है. अब तक सभी आईफोन में Qi चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इसमें फ्रंट फेसिंग थ्री डी सेंसर भी हो सकते हैं जिससे 3डी तस्वीरें बनाई जा सकेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक नए iPhone में ‘Face ID’ फीचर होगा जिसका इस्तेमाल पेमेंट ऑथेंटिकेशन के लिए होगा. ये ही नहीं, स्मार्ट पावर बटन, डायनैमिक स्टेटस बार जैसे फीचर्स भी होंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iPhone 8 की कीमत

नए iPhone की कीमत को लेकर भी बाजार में कई तरह की अफवाएं गर्म हैं. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1000 डॉलर (करीब 64,000 रुपये) के आसपास होगी. इससे पहले आईफोन-7 का सबसे महंगा वेरिएंट 969 डॉलर का था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT