advertisement
अब से कुछ देर बाद लॉन्च होने जा रहे आईफोन के नए मॉडल को लेकर दुनियाभर के लोग एक्साइटेड हैं. ऐसे में ये दीवानगी की इंतहा अब तक कहां पहुंची, इसको जानने के लिए आईफोन के कुछ खास आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 9 जनवरी, 2007 को लॉन्च हुए आईफोन के पहले मॉडल के बाद से अबतक 120 करोड़ से ज्यादा डिवाइस बिक चुके हैं. बता दें कि कंपनी ने अबतक iPhone के कुल 11 मॉडल लॉन्च किए हैं.
जब पहला आईफोन लॉन्च हुआ तब नोकिया, मोटोरोला, ब्लैकबेरी जैसे ब्रांड का मार्केट पर कब्जा था. एपल ने अपनी नई टेक्नॉलजी के दम पर मार्केट में कदम रखा और देखते ही देखते सबसे दुनिया की सबसे पॉपुलर फोन बन गई.
एपल ने बिक्री के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले हैंडसेट के मामले में iPhone 6 और iPhone 6 Plus का तीसरा नंबर है. इस मॉडल के करीब 22 करोड़ हैंडसेट्स की बिक्री हुई.
ब्लूमबर्ग क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल बिके कुल आईफोन में से 81 फीसदी उन लोगों ने खरीदा जिनके पास पहले से ही आईफोन थें. ट्रेंड कहता है कि ज्यादातर आईफोन कस्टमर अपग्रेड के बाद नया आईफोन खरीदना पसंद करते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अगर 25.5 फीसदी कस्टमर्स अगर अगले से दोबारा से iPhone खरीदते हैं, तो कंपनी 2018 फाइनेंशियल ईयर में कुल करीब 24 करोड़ फोन बेचने में कामयाब हो सकती है. बता दें कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)