Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एप्पल शुरू कर रहा है 5 दिन का इवेंट,पेश होंगे ये शानदार प्रोडक्ट्स

एप्पल शुरू कर रहा है 5 दिन का इवेंट,पेश होंगे ये शानदार प्रोडक्ट्स

अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल इस साल अपनी 10वीं सालगिरह मना रही है

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
(फोटो: ट्विटर\<a href="https://twitter.com/tim_cook">@<b>tim_cook</b></a>)
i
(फोटो: ट्विटर\@tim_cook)
null

advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल पांच जून से कैलेफॉर्निया में डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2017) की शुरुआत कर रही है. 5 जून से 9 जून तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में एप्पल कई नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है.

एप्‍पल के प्रॉडक्‍ट पसंद करने वाले लोगों के लिए ये पांच दिन किसी मेले से कम नहीं होंगे. भारतीय समय के मुताबिक इवेंट की शुरुआत सोमवार रात 10.30 बजे से होगी. एप्पल की वेबसाइट और एप्पल टीवी पर इस पूरे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्‍पल अपने iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन के साथ-साथ आईपैड प्रो, मैकबुक और सीरी स्मार्ट स्पीकर जैसे प्रॉडक्ट्स दुनिया के सामने पेश कर सकती है. आइए जानते है इन प्रोडक्ट की क्या हैं खास विशेषताएं.

सिरी स्‍मार्ट स्‍पीकर

एप्पल के WWDC 2017 इवेंट के दौरान सिरी स्‍मार्ट स्‍पीकर लॉन्‍च किया जा सकता है. इस स्पीकर में बेहतर डिस्प्ले स्क्रीन, बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ-साथ कई दूसरी खास खूबियां हो सकती हैं. इस प्रोडक्ट का मुकाबला बाजार में मौजूद गूगल होम और अमेजन ईको से होगा.

आई पैड प्रो (iPad)

खबरों के मुताबिक इस इवेंट में 10.5 इंच का नया स्पेशल आईपैड भी लॉन्च किया जा सकता है. इस नए आई पैड में स्टीरियो स्पीकर्स, रीपोजिशन्ड माइक और वर्चुअल होम जैसी खूबियां हो सकती हैं. इसके अलावा एप्पल 12.9 इंच आईपैड प्रो में अपग्रेडेड फीचर्स भी दे सकता है.

ऑपरेटिंग सिस्‍टम 11 (iOS 11)

इवेंट में सबसे खास एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्‍टम 11 होगा, जिस पर सबकी निगाहें टिकी होगी. नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम 11, में एक बार में एक से ज्यादा लोग लॉगिन कर सकेंगे और ये एप्पल पेंसिल को भी सपोर्ट करेगा.

आधुनिक फीचर्स वाले ऑपरेटिंग सिस्‍टम के अलावा एप्पल tvOS 11, watchOS 4 और macOS 11 भी लॉन्च कर सकता है.

मैकबुक लैपटॉप (MacOS)

WWDC 2017 इवेंट में 15 इंच स्‍क्रीन और 12 इंच स्क्रीन वाले नए मैकबुक प्रो लैपटॉप भी लॉन्च किए जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 15 इंच वाला मैकबुक प्रो 32 जीबी रैम से लैस होगा. इसके अलावा पुराने मैकबुक को कंपनी अपग्रेड कर सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि मैकबुक प्रो के आने के बाद कुछ दूसरे मॉडल्स की कीमत कम हो सकती है.


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2017,07:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT