Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटो एक्सपो: ऐसी शानदार कारें जिन्हें देखते ही आपको प्यार हो जाएगा

ऑटो एक्सपो: ऐसी शानदार कारें जिन्हें देखते ही आपको प्यार हो जाएगा

ऑटो एक्सपो स्पेशल । इन कारों को अगर आपने मिस कर दिया है, तो आखिरी दिन इन्हें देखना न भूलें

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:


वीकेंड पर कारों के महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब. (फोटो: द क्विंट)
i
वीकेंड पर कारों के महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

ऑटो एक्सपो के दौरान एक ही वीकेंड था. और वही वीकेंड लोगों के लिए ऑटो एक्सपो घूमकर आने के एक मौके की तरह था. इस मौके का लोगों ने बखूबी इस्तेमाल किया और वीकेंड पर कारों के इस महाकुंभ में जनसैलाब उमड़ा.

युवाओं में कारों की दिवानगी का आलम यह था कि एंट्री गेट पर लगी लंबी कतार भी उनके जोश और जुनून को कम नहीं कर सकी. एक्सपो में शनिवार को डेढ़ लाख से अधिक लोग कारों की झलक पाने के लिए ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पहुंचे थे. रविवार को भी यही हाल रहा और शाम पांच बजे तक लोगों की एंट्री होती रही.

ऑटो एक्सपो के अंदर मर्सडीज, ऑडी, जगुआर, मारूति सुजुकी, होंडा, टोयटा, निशान व बीएम डब्ल्यू के स्टॉलों पर अधिक दर्शक पहुंच जाने के कारण कुछ देर के लिए लोगों का प्रवेश बंद कराना पड़ा. ऐसे में जो कुछ स्पेशल आपसे मिस हो गया, उसे आप यहां देख सकते हैं.

ह्युंडई की 8 गियर वाली कार जेनेसिस

विदेश में पहले से काफी फेमस है ह्युंडई की लग्जरी कार मेकर ‘जेनेसिस’
ह्युंडई ने जेनेसिस के लॉन्च से यह जता दिया है कि कंपनी ने अपनी मार्केट स्ट्रेटजी में बदलाव किया है.

कोरियन कंपनी ह्युंडई ने बिजनेस क्लास को ध्यान में रखते हुए लग्जरी कार ‘जेनेसिस’ को इंडियन मार्केट में उतारा है. आपको बता दें कि ह्युंडई इंडिया अब तक सिर्फ बजट कारों पर ही ध्यान देती आई है. लेकिन हर सुविधा से लैस इस कार को कंपनी ने मर्सिडीज बैंज़ की ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू की 5 सीरीज, आउडी की ए6 और जगुआर की एक्सएफ जैसी महंगी कारों से टक्कर लेने के लिए बाजार में उतारा है.

क्या खास है जेनिसिस में?

  • इस कार की लंबाई 4990 एमएम यानि 196.5 इंच है.
  • चौड़ाई है 1890 एमएम यानि 74.4 इंच जो कि आम भारतीय कारों से कहीं अधिक है.
  • ये कार 1480 एमएम यानि लगभग 58 इंच ऊंची है.
  • इस कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें सामान्य कामकाज निपटाए जा सकें.
  • पीछे वाली सीट पर काफी जगह भी दी गई है.
  • इस कार में स्पीड का भी खास ख्याल रखा गया है, जो अधिकतम 150 मील प्रति घंटा यानि 220 किमी की स्पीड तक है.
  • यही नहीं, स्पीड को बनाए रखने के लिए जेनेसिस में 8 गियर वाला ऑटोमेटिक गियर बॉक्स फिट किया गया है.

मारुति की कॉन्सेप्ट कार इगनिस

कंपनी इगनिस को इसी साल फेस्टिव सीज़न में लॉन्च करेगी.
पांच सालों में नई कारों के 15 मॉडल लॉन्च करने को तैयार मारुति सुजुकी.

मारुति सुजुकी ने 13वें ऑटो एक्सपो 2016 में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी की कॉन्सेप्ट कार ‘इगनिस’ के साथ धमाका किया और ऐलान किया कि कंपनी ये दोनों कारें इसी साल फेस्टिव सीज़न में लॉन्च करेगी. मारुति के नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क पर यह कार उपलब्ध होगी.

मारुति की नई योजना अगले पांच सालों में नई कारों के 15 मॉडल लॉन्च करने की है. मारुति बलेनो हैचबैक इनमें से पहली कार थी, जिसकी कीमत और हाई-टेक फीचर्स ने बाजार में खूब धूम मचाई. कंपनी ने ऑटो शो में इगनिस के साथ ही ‘बलेनो आरएस’ का नया संस्करण भी पेश किया.

इस कार का वर्किंग मॉडल हाल ही में टोक्यो मोटर शो में पेश किया गया था और अब दिल्ली ऑटो शो में इसे भारत समेत दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा.

फॉक्सवैगन का नया विकल्प- एमियो

एमियो का मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिज़ायर, हुंडई एक्सेंट, फोर्ड फीगो एस्पायर, टाटा जेस्ट और होंडा अमेज़ से होगा.

जर्मन कार कंपनी फॉक्सवेगन ने पर्दा हटाया है अपनी पहली मेड-फॉर-इंडिया कार एमियो पर से. यह एक सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है और पोलो व वैंटो के बीच कोई विकल्प तलाश रहे लोगों के लिए इसे खासतौर पर तैयार किया गया है.

एमियो को इसी साल मिड में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसे महाराष्ट्र के चाकण प्लांट में तैयार करेगी. घरेलू बाजार में एमियो का मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिज़ायर, हुंडई एक्सेंट, फोर्ड फीगो एस्पायर, टाटा जेस्ट और होंडा अमेज़ से होगा.

एमियो में पोलो जैसे ही इंजन विकल्प देखने को मिल सकते हैं. इनमें 1.2 लीटर का 3सिलेंडर एमपीआई पेट्रोल इंजन शामिल है. वहीं डीज़ल वर्जन के लिए 1.5लीटर का 4-सिलेंडर इंजन है.

मारुति ब्रीजा को ह्युंडई की कॉन्सेप्ट एसयूवी से खतरा!

इस कॉन्सेप्ट एसयूवी मॉडल और मारुति की ब्रीजा के साइज में काफी समानता है.
वह है ह्युंडई का कॉन्सेप्ट एसयूवी मॉडल

ह्युंडई ने 2016 की सबसे स्पेशल कार के तौर पर लॉन्च किया है अपनी पुरानी एसयूवी टूसौं को, लेकिन कंपनी भविष्य का एक और पावरफुल मॉडल भी लेकर आई. और वह है यह कॉन्सेप्ट एसयूवी मॉडल, जो मारुति की ब्रीज़ा को टक्कर देगा. बेहद बोल्ड लुक वाली इस एसयूवी को ह्युंडई ने तमाम फीचर्स में लेस किया है. फिलहाल इस कॉन्सेप्ट कार का नाम कंपनी ने कारलीनो रखा है.

...और आखिर में ‘दैत्य’ आउडी ए8एल

ये है आउडी की ‘द ए8एल सिक्योरिटी’

इस कार की सनसनी ऑटो शो में बरकरार है. यह है आउडी की हाई सिक्योरिटी सेडान, जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 9.15 करोड़ रुपए की कीमत में लॉन्च किया है. कार का नाम है ऑडी ए-8 एल सिक्योरिटी.

सुपर लग्जरी सेडान ए-8 एल सिक्योरिटी को खासतौर पर सुरक्षा के कार्यों में यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका आर्किटेक्चर सेना के किसी बख्तरबंद वाहन जैसा ही है. इसे भारत में स्पेशल ऑर्डर पर जर्मनी से मंगाया जा सकेगा.

ए-8एल सिक्योरिटी आउडी की इकलौती लग्ज़री कार है, जिसमें ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन मौजूद है. इस कार को ऑडी और नेकारसल्म कंपनी ने मिलकर तैयार किया है.

इसे जर्मनी में बेहद कड़ी सुरक्षा वाली एक गोपनीय फैक्ट्री में बनाया जाता है.

इस कार को पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2015 में देखा गया था.

ऑडी ए-8 एल सिक्योरिटी को ए-8 लिमोज़ीन सेडान के मानकों पर तैयार किया गया है. यह कार एम-60 कैटेगरी के हथियारों, हल्की मशीन गन (एलएमजी) से हुई फायरिंग और कुछ खास स्तर तक के बम धमाकों को भी झेल सकती है.

इस बख़्तरबंद कार का आर्किटेक्चर काफी खास है. बिना कार के वजन को बढ़ाए इसे इतना मजबूत और सुरक्षित बनाया गया है. इस कैटेगरी की दूसरी कारों की तुलना में यह कम वजनी है.

इंटरनेशनल मार्केट में ए-8 एल का मुकाबला इसी कैटेगरी की बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ और मर्सिडीज़-बेंज की एस गार्ड से है.

इसके अलावा इस कार से जुड़ी सबसे खास और पाठकों के लिए सबसे अहम बात यह कि ऑटो एक्सपो में इस कार को पब्लिक डिस्पले में नहीं रखा गया है और न ही कंपनी ने इस कार के भीतर किसी को झांकने की इजाजत दी है. तो आप इस कार को यहीं मन भरकर देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Feb 2016,08:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT