Airtel ने खरीदा Tikona का 4G बिजनेस, 1600 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

एयरटेल ने पांच सर्कल्स में खरीदा तिकोना का बिजनेस

अंशुल तिवारी
टेक टॉक
Updated:
(फोटोः Facebook)
i
(फोटोः Facebook)
null

advertisement

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी तिकोना (Tikona) डिजिटल नेटवर्क के 4G बिजनेस को खरीदने की घोषणा की है. यह सौदा तकरीबन 1600 करोड़ रुपये में होने की उम्‍मीद है.

इस सौदे के तहत भारती एयरटेल तिकोना का ब्रॉडबैंड वायरलेस एसेस स्‍पेक्‍ट्रम और पांच टेलीकॉम सर्किल में 350 साइट का अधिग्रहण करेगी. यूजर्स के लिहाज से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने तिकोना डिजिटल नेटवर्क्‍स से उसके 4G बिजनेस को खरीदने के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं.

तिकोना के पास फिलहाल 2,300 मेगाहर्ट्ज बैंड में गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम), राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सर्किलों में 20 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है. इस अधिग्रहण के बाद एयरटेल दूसरी कंपनी हो जाएगी जिसकी 2,300 मेगाहर्ट्ज बैंड में अखिल भारतीय स्तर पर उपस्थिति है. पहली कंंपनी रिलायंस जियो है.

कंपनी ने कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और हिमाचल प्रदेश में 4G कारोबार का अधिग्रहण एयरटेल द्वारा किया जाएगा. वहीं राजस्थान सर्किल में यह अधिग्रहण एयरटेल की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम के जरिये होगा.

एयरटेल का ध्‍यान विभिन्‍न स्‍पेक्‍ट्रम बैंड में अपनी 4G क्षमता को बढ़ाने पर है. भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ (इंडिया एंड साउथ एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि टीडी-एलटीई और एफडी-एलटीई क्षमता के साथ हम अपने नेटवर्क को और क्षमतावान बना सकेंगे और इससे हमें अपने ग्राहकों को हाई-स्‍पीड वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्‍ध कराने में भी मदद मिलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Mar 2017,09:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT