रिलायंस Jio पर भारी पड़ा पीएम मोदी का BHIM ऐप

रिलायंस जियो को पछाड़कर गूगल प्ले स्टोर पर नंबर 1 बना ‘भीम’ ऐप

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
(फोटो: TheQuint)
i
(फोटो: TheQuint)
null

advertisement

रिलायंस जियो का 'माई जियो' ऐप गूगल प्ले स्टोर पर काफी हफ्तों से हिट था. कारण साफ था- 'माई जियो' ऐप रिलायंस जियो के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स के बीच पॉपुलर था. लेकिन अब भीम ऐप ने रिलायंस जियो को पछाड़ दिया है.

(फोटो साभार: Play.Google.com)

रिलायंस जियो के ऐप पर फ्री मूवीज से लेकर कई तरह की सर्विसेज को फ्री में एक्सेज किया जा सकता है. 'माई जियो' ने अपने फ्री ऑफर्स की बदौलत वॉट्सऐप, मैसेंजर और फेसबुक को पछाड़कर पहली पोजिशन हासिल की थी. 'भीम' ऐप ऐसा कोई ऑफर नहीं देता.

(फोटो साभार: Play.Google.com)

लेकिन भीम ऐप आपके रोजमर्रा के डिजिटल ट्रांजेक्शन को सरल बनाने का दावा करता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भीम ऐप पर डिजिटल पेमेंट करना पेटीएम जैसे ऐप से भी ज्यादा सरल है. गूगल प्ले स्टोर पर अब तक इस ऐप को 10 से 50 लाख स्मार्टफोनों में इंस्टॉल किया जा चुका है. इस ऐप को सरकार के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी एनसीपीआई ने बनाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jan 2017,03:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT