वाह टाटा, HEXA में तो तुमने चमत्कार कर दिया!

लोगों के दिमाग में है कि टाटा इंडिका जैसी ही कारें बना सकता है लेकिन हेक्सा में आपको एक प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा.

अंकित वेंगुर्लेकर
टेक टॉक
Published:


टाटा की इस नई कार की बिक्री 1 नवंबर से शुरू हो रही है (Photo: Ankit Vengurlekar)
i
टाटा की इस नई कार की बिक्री 1 नवंबर से शुरू हो रही है (Photo: Ankit Vengurlekar)
null

advertisement

टाटा मोटर्स की ब्रांड न्यू कार 'हेक्सा' काफी इंप्रेसिव है. इसके फीचर्स और लुक देखने में काफी हाईटेक और शानदार नजर आ रहे हैं. वैसे तो टाटा हेक्सा की बिक्री 1 नवंबर से शुरु हो रही है. उससे पहले मीडिया के लिए ट्रायल शुरु हो चुके हैं. मैंने हैदराबाद में हेक्सा की फर्स्ट ड्राइव ली और पाया की टाटा मोटर्स टीम ने इस कार को नए सिरे से कैपेबल और स्टाइलिश SUV बनाया है.

हेक्सा के फीचर्स

  • वाइब्रेशन कम है
  • कार के केबिन में काफी जगह है
  • दूसरी और तीसरी सीट के लिए अलग से एसी वेंट लगाए गए हैं
  • इंजन की ज्यादा आवाज नहीं आती है
  • सस्पेंशन बहुत बढ़िया है, छोटे झटके तो आपको महसूस ही नहीं होंगे
  • 5 एप्लीकेशन हैं जो टाटा ने डिजाइन किए हुए हैं, जो टाटा ने इनहाउस डिजाइन किए हुए हैं
  • गाड़ी की मूड लाइटिंग और ऑडियो वगैरह आप अपने मोबाइल फोन से कंट्रोल कर सकते हैं
(फोटो: Ankit Vengurlekar)

अभी तक लोगों के दिमाग में एक परसेप्शन बनी हुई है कि टाटा इंडिका जैसी ही कारें बना सकता है लेकिन हेक्सा में आपको एक प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसे टाटा के ग्राहकों ने शायद ही आजमाया होगा. हेक्सा महेंद्रा XUV 500 और टोयोटा इनोवा को कड़ी टक्कर दे सकती है. लेकिन अब मेन बात आती है प्राइस की. जो अभी तक डिक्लेयर नहीं किया गया है. क्योंकि प्राइस से ही खेल पलट सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT