Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आ गया BSNL का मेगा ‘फ्री कॉल प्लान’, क्या दे पाएगा JIO को टक्कर?

आ गया BSNL का मेगा ‘फ्री कॉल प्लान’, क्या दे पाएगा JIO को टक्कर?

अब BSNL के कस्टमर्स कर सकेंगे फ्री में किसी भी नेटवर्क पर कॉल

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
(फोटो: BSNL Logo)
i
(फोटो: BSNL Logo)
null

advertisement

2017 में बीएसएनएल ने एक बार फिर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने बड़े फैसले लिए हैं. कंपनी ने 2016 के आखिरी दिन, फ्री कॉल सर्विस के लिए 144 रुपये के एक नए पैक की घोषणा की है.

इस पैक में ग्राहक एक महीने तक किसी भी कंपनी के नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त में कर सकता है. फिलहाल ये योजना 6 महीने के लिए है. पैक में फ्री कॉलिंग के अलावा 300 एमबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा. यह प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह की सेवाओं में उपलब्ध है.

देश के टेलीकॉम सेक्टर में जियो की फ्री डाटा सर्विस की एंट्री होने के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों में फ्री कॉल सर्विस देने की होड़ लग गई है. बीएसएनएल की ये कवायद इसी क्रम में देखी जा रही है.

देश भर में BSNL बनाएगा वाई-फाई हॉटस्पॉट

इसके अलावा बीएसएनएल ने बड़े पैमाने पर वाई-फाई स्पॉट बनाने की भी घोषणा की. कंपनी देश भर में करीब 4,400 वाई-फाई हॉटस्पॉट शुरू करने वाली है. कंपनी का टार्गेट अगले एक साल में 40,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का है.

जियो की तरह इस प्लान में फ्री कॉल सर्विस तो है लेकिन डाटा की उपलब्धता सीमित है.

पढ़ें ये भी: BSNL-CISCO डील में सामने आया 300 करोड़ रुपये का घोटाला

: अब BSNL देगा जियो का जवाब, जिंदगी भर फ्री में करो बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT