GST लागू होने से पहले इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट

जीएसटी लागू होने से पहले डीलर्स अपना पुराना स्टॉक खाली करना चाहते हैं

रोशन पुवैया
टेक टॉक
Updated:
जीएसटी से पहले कारों पर मिल रही है छूट
i
जीएसटी से पहले कारों पर मिल रही है छूट
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

इन दिनों अगर आप नई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है, क्योंकि कार डीलर्स जीएसटी लागू होने से पहले कई तरह के लुभावने ऑफर दे रहे हैं. लेकिन क्या ये ऑफर इतना दमदार है कि आपको तुरंत कार लेने के लिए मजबूर कर देगा? आइए देखते हैं.

1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हो जाएगा. डीलर्स जल्द से जल्द अपने पुराने स्टॉक की कारों को बेचना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि जीएसटी के नए रेट लागू होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है.

क्यों मिल रहे हैं डिस्काउंट?

कई ऐसी कारें हैं, जो जीएसटी आने के बाद सस्ती हो जाएगीं, इसलिए ग्राहक भी गाड़ी खरीदने के फैसले को अगले महीने के लिए टाल सकते हैं. इससे जून के महीने में कारों की ब्रिक्री में मंदी आ सकती है. इसलिए डीलर्स डिस्काउंट दे रहे हैं, ताकि अगले महीने के रेट जितना ही अभी भी बेच सकें और उनका पुराना स्टॉक खत्म हो जाए.

द क्विंट ने आपके लिए कुछ पॉपुलर कारों की लिस्ट बनाई है, जिस पर आपको जीएसटी से पहले डिस्काउंट मिल रहा है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

यह भी पढ़ें: GST से कार या बाइक खरीदते वक्‍त आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

(फोटो: The Quint)

जीएसटी के बाद छोटी पेट्रोल कारों (4 मीटर से छोटी कारें) पर 29 % शुद्ध कर (नेट टैक्स) लगेगा. अभी पूरे देश में छोटी कारों पर 26 से 34 % तक टैक्स लगता है. छोटी डीजल कारों पर ये प्रतिशत 27.5% से लेकर 35% है. जीएसटी के बाद ये 31% हो जाएगा. इसलिए मारुति 25,000 से 40,000 हजार रुपये के बीच डिस्काउंट दे रही है. इसका सबसे ज्यादा असर मारुति अल्टो पर है.

(फोटो: The Quint)

ह्युंदई कंपनी कुछ लोकप्रिय मॉडल को छोड़कर, जैसे कि क्रेटा, बाकी सब पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने 30 लाख की Hyundai Santa Fe SUV पर 2.5 लाख रुपये डिस्काउंट दिया है. वहीं ग्रांड i10 सीरीज पर 73000 हजार और इयोन पर 45000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

(फोटो: The Quint)

होंडा भी जीएसटी से पहले कारों पर डिस्काउंट दे रहा है. इसके ज्यादा डिस्काउंट एसयूवी कारों पर है. होंडा BR-V पर 60 हजार, होंडा अमेज पर 50 हजार और ब्रियो पर 14500 का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि होंडा सिटी पर कोई डिस्काउंट नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: The Quint)

निसान भी कुछ ऑफर दे रही है. कंपनी ने हाल ही में नए फीचर के साथ नई माइक्रा लॉन्च की थी. इस कार पर भी कंपनी ने 25000 हजार का डिस्काउंट दिया है. हालांकि निसान टेरानो (Terrano) पर 80,000 हजार की छूट दी गई है.

(फोटो: The Quint)

महिंद्रा ने भी अपनी एसयूवी कारों पर कुछ ऑफर दिया है. कंपनी ने XUV500 पर 65,000 रुपये, TUV300 पर 36,000 रुपये तक और KUV100 पर 30,000 रुपये तक छूट दी है. हालांकि स्‍कॉर्पियो पर सिर्फ 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है.

(फोटो: The Quint)

फॉर्ड इंडिया ने इकोस्पोर्ट, फिएगो और एस्‍पायर पर काफी छूट दी है. 1 लाख तक की छूट फॉर्ड Endeavour पर दी गई है, वहीं मस्टेंग पर कोई छूट नहीं मिली है.

इस तरह की छूट सिर्फ कारों पर ही नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल्स पर भी मिल रही हैं. बजाज अपनी सभी बाइक पर 4,500 रुपये तक की छूट दे रहा है. रॉयल इनफील्ड भी ऑफर दे रही है, लेकिन कितना ये फिक्स नहीं है.

यह भी पढ़ें: जनरल मोटर्स का भारत को बाय-बाय, देश में कार बनाएगी पर बेचेगी नहीं

(इस एडमिशन सीजन में क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jun 2017,07:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT