अब झंझट खत्‍म, इस ऐप से फटाफट भरिए इनकम टैक्‍स रिटर्न

शुरू में यह ऐप एंड्रायड आधारित मोबाइल फोन के लिए लॉन्‍च किया गया है.

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
नए ऐप से रिटर्न दाखिल करने में सुविधा होने का दावा किया गया है (सांकेतिक तस्‍वीर: iStock)
i
नए ऐप से रिटर्न दाखिल करने में सुविधा होने का दावा किया गया है (सांकेतिक तस्‍वीर: iStock)
null

advertisement

इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करना आज के दौर में भी आम लोगों को बेहद झंझट का काम लगता है. आयकर विभाग हर बार अपने फॉर्मेट को थोड़ा ‘सरल’ करने की कोशिश करता है, पर हर बार यह कोशिश नाकाम ही रह जाती है. ऐसे में टैक्‍स रिटर्न फाइल करने वाली एक वेबसाइट ने मोबाइल ऐप लॉन्‍च करने का ऐलान किया है.

इनकम टैक्‍स रिटर्न ई-फाइलिंग वेबसाइट क्लियरटैक्स ने गुरुवार को इस दिशा में कदम उठाया है. ऐप के ‘ऑपलाइन सिंक’ फीचर की सुविधा से यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी टैक्‍स से संबंधि‍त ब्‍योरा भर सकते हैं. साथ ही जैसे ही इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, वैसे ही ब्‍योरा सर्वर पर अपलोड हो जाएगा.

क्लियरटैक्स के संस्थापक अर्चित गुप्ता ने एक बयान में कहा,

हमने भारतीय ग्राहकों के लिए टैक्‍स चुकाने की प्रक्रिया आसान करने की कोशिश की है. यह मोबाइल ऐप बहुत कारगर होगा.

किराए की रसीद भी देगा ऐप!

ऐप यूजर्स को रिफंड स्टेटस की जांच करने, टैक्‍स की गणना करने, फॉर्म 16 अपलोड करने पर किराए की रसीद पाने जैसी सुविधा भी देता है. शुरू में यह ऐप एंड्रायड आधारित मोबाइल फोन के लिए लॉन्‍च किया गया है.

-इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 May 2016,04:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT