advertisement
दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्युशन बढ़ने के बाद लोगों ने मास्क से लेकर एयर प्यूरीफायर खरीदना शुरु कर दिया है. अगर आप भी खुद को इस पॉल्युशन से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ये ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं. ये आपको बताएंगी आपको घर से कब निकलना है और आप कितनी प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं.
ये ऐप शहर के पॉल्युशन की रियल टाइम इन्फोर्मेशन देती है. इसके अलावा आप इसमें अगले कुछ घंटों का भी प्रदूषण स्तर भी जान सकते हैं. इसमें खास बात यह भी है कि इसके जरिए आप यह भी जान सकते हैं कि घर से किस टाइम निकलना ठीक है.
इस ऐप के दो वर्जन है. पहले वर्जन में आप अपने आस-पास फैले प्रदूषण की तस्वीर खींच सकते हैं और इसकी सूचना सरकार तक पहुंचा सकते हैं. दूसरे वर्जन में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं.
यह ऐप दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों के प्रदूषण के बारे में बताती है. इसमे पीएम 1, पीएम 2.5, पीएम 10, ओजोन और अन्य स्टेंडर्ड्स पर पॉल्युशन की कंडीशन जान सकते हैं. यह दिन की और अगले तीन दिन की प्रदूषण की स्थिति बता सकती है.
लोग इन दिनों एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन कई लोगों के लिए यह बजट में नहीं है, इसलिए आउटडोर प्लांट भी इसके विकल्प हो सकते है. इस एप्लीकेशन से आप ऐसे ही प्लांट के बारे में पता लगा सकते हैं जो आपको अपने घर की हवा को प्यूरीफायर करने में मदद करेंगे. इसके लिए ऐप में आपसे आपकी लोकेशन और एरिया के बारे में पूछा जाएगा. इसके बाद आपको अपने नजदीकी प्लांट का नाम और जानकारी मिल जाएगी.
ये ऐप देश भर का एयर क्वालिटी का रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराती है. इसके जरिए आप दो शहरों की एयर क्वालिटी को कंपेयर कर सकते हैं.
अगर ये ऐप्स आपके लिए हेल्पफुल रही हों तो कमेंट में बताएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)