‘PAYTM करो’, पर ये डिजिटल वॉलेट आपके लिए कितना सेफ है?

PAYTM करो, पर लेकिन चोरों से बचकर रहो, क्योंकि आपके वैलेट में भी लग सकती है सेंध.

अंकित वेंगुर्लेकर
टेक टॉक
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

जब ट्रांजेक्‍शन के दौरान ATM खराब हो जाता है या काम करना बंद कर देता है, तो आप पैनिक हो जाते हैं कि अब क्या करें. आपको ऐसा लगता है, जैसे आपकी जिंदगी ठहर गई. आप थोड़ा सरकार को कोसते हैं, फिर पीएम मोदी के डिमोनेटाइजेशन के फैसले की तारीफ करते हैं कि इससे कालेधन में कमी आएगी.

आपने कुछ रिपोर्ट पढ़ी होंगी और चैनल देखे होंगे, जिसमें बताया गया होगा कि ये कदम आपके अच्छे के लिए है. आपने फुल पेज का एेड देखा होगा, रेडियो जिंगल में सुना होगा, ऑफिस में अपने कुलीग से सुना होगा और यहां तक की रिश्तेदारों ने भी बोला होगा कि डिजिटल वॉलेट इन्सटॉल कर लो, जैसे- पेटीएम, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज.

अगर आप इसे इन्सटॉल कर लेते हैं, तो डिजिलट युग के वॉलेट ऐप के लिए आपको मुबारकबाद. इसके बाद आप 100 रु से लेकर 20,000 रु तक ट्रांसफर कर सकते हैं. आजकल तो हर जगह ही कैशलेस की बात होने लगी है. आपको लगता है कि अब तो जिंदगी आसान गई.

लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपका ये डिजि‍टल वॉलेट कितना सुरक्षित है? नहीं न! एक गिलास पानी पीजिए, अपना फोन कसकर पकड़िए और ये वीडियो देखिए.

वीडियो एडिटर: मो. इब्राहिम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Nov 2016,08:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT