Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब थर्ड पार्टी ऐप नहीं, फेसबुक से क्लिक कीजिए 360 डिग्री फोटो

अब थर्ड पार्टी ऐप नहीं, फेसबुक से क्लिक कीजिए 360 डिग्री फोटो

इस ऐप से लिए गए 360 डिग्री फोटोज को अपनी फेसबुक कवर फोटो के तौर पर भी सेट किया जा सकता है.

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
फेसबुक ने शुरू किया 360 डिग्री फीचर 
i
फेसबुक ने शुरू किया 360 डिग्री फीचर 
फोटो-Facebook

advertisement

अगर आप 360 डिग्री फोटोज और वीडियो के शौकीन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.अब आपको अलग से 360 डिग्री फोटो खींचने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि फेसबुक एक नया फीचर लाया है, जिसके जरिए यूजर्स 360 डिग्री फोटो पोस्ट कर सकते हैं.

इससे पहले यूजर को मोबाइल से किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए 360 डिग्री फोटोज क्लिक करके शेयर करना होता था.फेसबुक के बिल्ट इन कैमरा ऐप के जरिये पैनारॉमिक फोटो की तरह 360 डिग्री फोटो क्लिक कर सकेंगे.

कैसे करें यूज-

फेसबुक ऐप के टॉप में न्यूज फीड पर जाएं.

यहां 360 फोटो का बटन दिखेगा.

यहां क्लिक करके पैनारॉमिक मोड की तरह ही फोटो क्लिक करें.

आप 360 डिग्री फोटो पोस्ट करने से पहले स्टार्टिंग पॉइंट सलेक्ट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस ऐप से लिए गए 360 डिग्री फोटोज को अपनी फेसबुक कवर फोटो के तौर पर भी सेट किया जा सकता है.

टैकक्रंच रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी फेसबुक कवर फोटो के तौर पर भी सेट कर सकते हैं.फेसबुक फिलहाल नए अपडेट के जरिए इसे एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT