FB मैसेंजर से वीडियो कॉल करना हुआ और ज्‍यादा मजेदार

फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में वीडियो कॉल के दौरान लाइव फिल्टर्स, मास्क, इमोजी रिएक्शन और स्‍क्रीनशॉट का ऑप्शन जोड़ा

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
फेसबुक का मैसेंजर ऐप लाया नए फीचर्स
i
फेसबुक का मैसेंजर ऐप लाया नए फीचर्स
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप में वीडियो कॉल ऑप्शन को ज्‍यादा मजेदार बनाने के लिए नए फीचर लॉन्च किए हैं. इन फीचर को ऐड करने के बाद अब फेसबुक मैसेंजर से वीडियो कॉल करना कहीं ज्यादा रोचक हो गया है.

इन नए फीचर में लाइव फिल्टर्स, एनिमेटेड रिएक्शन, इमोजी रिएक्शन और स्‍क्रीन शॉट हैं.

इमोजी र‍िएक्‍शन:

मैसेंजर ऐप से वीडियो कॉल करते समय अब यूजर अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए पांच तरह के इमोजी एनिमेटेड रिएक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर ‘लव’ रिएक्शन पर क्लिक करेंगे, तो यूजर के सिर के चारों ओर कई सारे दिल बनकर आ जाएंगे.

ऐसे ही एक दूसरे ‘सैड’ रिएक्शन पर क्लिक करेंगे, तो यूजर की आंखों से आंसू निकलने लगेंगे. इसी तरह लाफ्टर, सरप्राइज और एंगर के भी इमोजी हैं. ये रिएक्शन कुछ देर बाद अपने आप ही गायब हो जाएंगे.

लाइव फ‍िल्‍टर:

लाइव फिल्टर के जरिए यूजर वीडियो कॉल के दौरान लाइव फिल्टर ऐड कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग तरह के कई कलर फिल्टर्स मौजूद हैं. यूजर अपनी पसंद का कलर फिल्टर चुन सकते हैं. यहीं नहीं, बल्कि फिल्टर अप्लाई करने से पहले यूजर उसका प्रीव्यू भी देख सकते हैं.

मास्‍क:

मैसेंजर ऐप पर मास्क का ऑप्शन पहले से ही मौजूद है, लेकिन फेसबुक ने अब कुछ नए मास्क एड किए हैं. ये मास्क खुद गायब नहीं होंगे, बल्कि तब तक देर तक स्क्रीन पर रहेंगे, जब तक इसे ऑफ न कर दिया जाए या दूसरे मास्‍क को नहीं चुन लिया जाता.

स्क्रीनशॉट:

फेसबुक मैसेंजर ऐप पर लाइव वीडियो चैट के दौरान स्क्रीनशॉट लेना आसान हो गया है. स्क्रीनशॉट लेने के लिए यूजर को स्क्रीन के बीच में दिख रहे राउंड बटन को क्लिक करना होगा. बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीनशॉट मोबाइल में सेव हो जाएगा. फिर फोटो को आसानी से कहीं भी भेजा जा सकता है.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT