Facebook पॉडकास्ट: अब पूरी होगी RJ बनने की अधूरी ख्वाहिश

फेसबुक लाइव ऑडियो ऑप्शन के जरिए यूजर चाहे तो सीधे या कोई स्टिल फोटो लगाकर अपनी बात रख सकते हैं.

तरुण अग्रवाल
टेक टॉक
Published:
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग (फोटोः आईस्टॉक)
i
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग (फोटोः आईस्टॉक)
null

advertisement

वो किसी को कम ही नजर आते हैं...उनकी जुबान पहुंचती है मीलों-मील...

...गर सच कहूं तो ये किसी मशहूर शायर की नज्म नहीं बल्कि, मेरी लिखी लाइनें हैं. और, मैंने ये लाइनें उस दौर में लिखी थीं, जब मैं दिन-रात आरजे बनने का सपना देखा करता था. पर, शब्दों में अपनी आवाज से जिंदगी पिरोकर उन्हें दुनिया तक पहुंचाने का शगल अभी भी जिंदा है.

लेकिन, मैं आज आपको ये सब इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि फेसबुक ने आज ऑडियो लाइव फीचर लॉन्च किया है.

आखिर क्या है फेसबुक का ऑडियो लाइव फीचर?

फेसबुक के ऑडियो लाइव फीचर से आप अपने फोन की मदद से दुनिया को अपनी आवाज सुना सकते हैं. ये ठीक उसी तरह है जैसे रेडियो जॉकी अपने स्टूडियो में बैठकर पूरे शहर से बात करते हैं. हालांकि, ये फीचर अभी टेस्टिंग के दौर से गुजर रहा है. लेकिन जल्द ही ये फीचर आ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुनिया को सुनाएंगे अपनी कहानियां

अगर आपके पास हैं कुछ कहानियां या कविताएं जो आप दुनिया को सुनाना चाहते हैं तो आप लाइव ऑडियो से ऐसा कर सकते हैं.

अगर फेसबुक के इस फीचर के बारे में पढ़कर आपके दिमाग में भी कुछ आया हो तो कमेंट में लिखकर भेज दीजिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT