advertisement
इसमें कोई शक नहीं है कि इंस्टेंट मैसेजिंग एेप वॉट्सएप दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. लेकिन हाल ही में वॉट्सएप के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक ने वॉट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी पर उठ रहे सवाल पर कहा है कि जिन यूजर्स को वॉट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी से कोई भी दिक्कत है वो अपना वॉट्सएप डी-एक्टिवेट कर सकते हैं.
बता दें कि वॉट्सएप को फेसबुक ने साल 2014 में खरीद लिया था. उसके बाद साल 2016 में वॉट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया, जिसके मुताबिक वॉट्सएप अपने यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन फेसबुक के साथ शेयर कर सकता है. इसमें यूजर्स का फोन नंबर, कॉन्टेक्ट और डेटा भी शामिल है.
ये पुराने जमाने वाला टेलीग्राम नहीं है. हम बात कर रहे है टेलीग्राम मैसेजिंग एेप की.
पासकोड और मैसेज एन्क्रिप्शन जैसी सुविधाओं के मामले में भी यह वॉट्सएप को कड़ी टक्कर दे रहा है. इसमें सीक्रेट चैट और अपने मैसेज को एक तय समय सीमा में खत्म करने का भी फीचर है, जो की वॉट्सएप में नहीं मौजूद है.
ये एक फ्री इंस्टेंट मेसेजिंग एेप है, सभी मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के फीचर के साथ. इसमें चैट ग्रुप भी बनाया जा सकता है, जहां पूरे ग्रुप के लिए एन्क्रिप्शन की सुविधा उपलब्ध होती है. साथ ही एक निश्चित समय के बाद मैसेज को खुद ही डिलीट हो जाने का ऑप्शन भी है.
वॉट्सएप की तरह इसमें भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर मौजूद है. इसमें भी वीडियो, टेक्स्ट और ऑडियो मैसेज के साथ साथ वीडियो और वॉइस कॉल बिना किसी डर के किया जा सकता है. एक और चीज इसे खास बनाती है वह है इसका कॉलिंग फीचर. इससे दुनिया में कहीं भी किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर नॉर्मल वॉइस कॉल की जा सकती है. साथ ही कॉल के दौरान बातचीत को एंक्रिप्टेड किया जाता है, जिससे कॉल की जासूसी नहीं की जा सकती.
इसमें वीडियो कॉल का एक ऐसा फीचर है जो इसे मैसेंजर एेप की भीड़ में अलग बनाती है. वायर में एक वीडियो कॉलिंग फीचर है जिसके जरिए 10 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल किया जा सकता है. इसमें भी एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन फीचर मौजूद है. वॉट्सएप में 256 लोगों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है उसी तरह वायर में 128 लोगों का एक ग्रुप बना सकते हैं.
साल 2010 में वाइबर की शुरुआत हुई और आज करीब 800 मिलियन लोग इससे जुड़े हुए हैं. वाइबर में भी एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन फीचर है. इसमें 250 लोगों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है. जिसमें आप फोटो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज शेयर कर सकते हैं.
तो अगर वॉट्सएप के प्राइवेसी पालिसी से आपको भी दिक्कत है तो आप इन एेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)