advertisement
रिलायंस जियो अपने फ्री इंटरनेट और लाइफटाइम फ्री वॉयस कॉलिंग के लिए बेहद पॉपुलर हो रहा है. लेकिन कंपनी का कहना है कि वो फ्री इंटरनेट सर्विस से कहीं ज्यादा बढ़कर है. आइए बताते हैं कंपनी क्या कुछ नया शुरु कर सकती है.
आप सोच रहे होंगे पेटीएम और फ्री रिचार्ज के होते हुए जियो मनी क्या अलग कर सकती है. जियो मनी को रिलायंस हर तरह की दैनिक उपभोग की जरुरतों और सुविधाओं के लिए एकमात्र समाधान बनाना चाहती है.
लेकिन पेटीएम और पेयू जैसी सर्विस के होते हुए जियो मनी तक ग्राहकों को लाने के लिए रिलायंस को बेहद लुभावने अॉफर्स लाने होगे.
जियो को लगता है जियो वॉयस एप के जरिए सारे ग्राहकों को 4जी VoLTE कॉलिंग मिल पाएगी. इसके अलावा जियो स्काइप की तरह वॉयस ओवर वाइफाई पर भी काम कर रही है. इन सारे फीचर्स के बाद जियो 4जी सिम को लेना ग्राहकों के लिए जरुरी हो जाएगा.
रिलायंस जियो ने जियोफाई के बारे में अपने डाटा प्लान्स में जिक्र किया था. यह एक जनवरी 2017 से शुरू होने हैं. जियो फाई, जियो नेटवर्क पर अॉटोमेटिकली कनेक्ट हो जाएगा. अगर आप किसी दूसरे नेटवर्क पर हैं तो आपको बस एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की जरुरत होगी और आपका इंटनेट चालू हो जाएगा.
जियो के आने वाले बूस्ट में स्मार्ट होम डिवाइस भी शामिल है. यह हमें अमेजन इको और गूगल होम की याद दिलाता है.जो बिल्कुल इसी तरह की डिवाइस हैं. जियो की ये सर्विस एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) सर्विस के साथ काम करेंगी. हम आशा करते हैं कि जियो इस सर्विस का चार्ज ग्राहकों की जेब को ध्यान में रखकर निश्चित करेगा.
जियोफाई, ओबीडी (अॉन बोर्ड डॉयग्नोस्टिक) के जरिए जियो कार एप से कनेक्ट हो जाएगा. इस तरह आप अपनी कार से कनेक्ट हो जाएंगे. इसके जरिए आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट और रेनॉल्ट क्विड जैसी कारों को स्मार्ट कार में बदल सकते हैं और अपने फोन से इन्हें चला सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)