Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिव्यू: वो सबकुछ जो आप सैमसंग S7 एज के बारे में जानना चाहते हैं

रिव्यू: वो सबकुछ जो आप सैमसंग S7 एज के बारे में जानना चाहते हैं

फुल रिव्यू: सैमसंग #S7Edge के बारे में हर वो बात, जो आप जानना चाहते हैं.

सिद्धार्था शर्मा
टेक टॉक
Updated:
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के किनारे कर्व्ड हैं.  (फोटो: द क्विंट)
i
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के किनारे कर्व्ड हैं. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

गैलेक्सी S7 एज सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है और इसकी कीमत 56,900 रूपए रखी गई है.

सैमसंग को इस नए फोन की बिक्री से न सिर्फ 570 करोड़ डॉलर के तिमाही फायदे की उम्मीद है, बल्कि अपनी कमाई में 4 फीसदी की बढ़त की भी उम्मीद है.

कंपनी के मालिक आप हों तो मुनाफे की बात सुनने में अच्छी लगती है, लेकिन ऐसा क्या है इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में जिसके लिए सैमसंग अपने ग्राहकों की जेब पर इतना बड़ा छेद करने पर आमादा है?

घबराइए मत, इसका जवाब हम यहीं देंगे और बताएंगे कि ये फोन आपके मेहनत की कमाई के लायक है या नहीं.

क्या है खास?

सैमसंग गैलेक्सी S7 एज दिखने में पिछले ही मॉडल S6 की तरह है - खूबसूरत, सलीके से डिजाइन किया गया और शानदार.

सैमसंग ने इस फोन में ग्लास और मेटल फिनिश का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. जब आप ये फोन जेब से बाहर निकालेंगे तो ये सामनेवाले का ध्यान जरूर खींचेगा.

S7 एज का 5.5 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले बेहतरीन है. एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन से इतनी तो उम्मीद की ही जा सकती है.

S7 एज का 5.5 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले. (फोटो: द क्विंट)

S7 एज के पिछले हिस्से में हलका सा कर्व दिया गया है, ताकि फोन को आप आसानी से अपने हाथ में पकड़ सकें.

लेकिन इसका ग्लास बैक पैनल इतना चिकना है कि फोन हाथ से फिसल सकता है. और हां, इस पर आपके फिंगरप्रिंट्स भी जरूर नजर आएंगे.

इस 4G LTE स्मार्टफोन में सैमसंग का अपना एक्सीनोस प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. यानी गेम खेलिए या कीजिए ऑफिस का काम, ये फोन अपनी परफॉर्मेंस से निराश नहीं करेगा.

भारतीयों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने S7 एज में ड्युअल सिम स्लॉट भी दिया है. (फोटो: द क्विंट)

दिलचस्प ये है कि भारतीयों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने S7 एज में ड्युअल सिम स्लॉट भी दिया है. और अगर आप सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस हाइब्रिड स्लॉट में माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर आप अपने फोन का स्टोरेज दोगुना कर सकते हैं.

फोन IP68 वाटर रजिस्टेंट हैं, और इस बार ये सुविधा देने के लिए हम सैमसंग की तारीफ कर सकते हैं.

यहां एपल को ध्यान देना चाहिए: अगर आपके ग्राहक एक फोन के लिए 50,000 रुपए से ज्यादा खर्च कर रहे हैं, तो फोन कम से कम वो वाटर रजिस्टेंट तो होना ही चाहिए.

सैमसंग ने इस फोन के प्राइमरी कैमरे में डुअल पिक्सेल तकनीक का प्रयोग किया है. (फोटो: द क्विंट)

सैमसंग ने इस फोन के रियर कैमरा में ड्युअल पिक्सल तकनीक का इस्तेमाल किया है. कैनन के 80 डी प्रोफेशनल कैमरे में इस्तेमाल की गई इस तकनीक की काफी चर्चा हुई थी.

यह तकनीक सेंसर के लिए स्पेशल पिक्सल का इस्तेमाल करने की बजाय पिक्सल का पूरा इस्तेमाल फोकस करने व फेड डिटेक्शन एएफ के लिए करती है. इस तकनीक के चलते S7 एज का कैमरा अब बेहतर फोकस करेगा और पहले से तेज भी होगा.

कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें खींच सकता है एस7 एज. (फोटो: द क्विंट) 

S7 एज के कैमरे में सोनी IMX260 1/2.5 इंच सेंसर इस्तेमाल किया गया है जो S6 से बड़े पिक्सल (1.44 माइक्रॉन) दिखाता है. इसका अपर्चर भी बड़ा है (f/1.7), यानी S7, S6 से 95% ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकता है.

गैलेक्सी S7 एज का 12 मेगा पिक्सल रियर कैमरा. (फोटो: द क्विंट)

और इसीलिए गैलेक्सी S7 का 12 मेगापिक्सल कैमरा बेहतरीन तस्वीरें खींच सकता है.

एंड्रॉइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर ‘मार्शमैलो’ इस फोन के गेमिंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बना देता है. आप इस फोन पर क्विक एप लॉंचिंग के लिए 9 टैब एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही फोन कॉल कर सकते हैं और मौसम और खबरों की जानकारी भी ले सकते हैं.

सैंमसंग ने एज फीचर्स को भी पहले से बेहतर बना दिया है. (फोटो: द क्विंट)

सैमसंग का गियर VR भी एक नया फीचर है जो इस फोन में है. यह फोन बाजार में मौजूद उन फोन में से एक है जो आपको शानदार वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरिएंस देते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है खराबी?

गैलेक्सी S7 में शक्तिशाली एक्सीनोस प्रॉसेस होने के कारण यह काफी गर्मी पैदा करता है. (फोटो: द क्विंट)

गैलेक्सी S7 में शक्तिशाली एक्सीनोस प्रॉसेस होने के कारण यह काफी गर्मी पैदा करता है. और ग्लास बैक इस गर्मी को आपकी त्वचा तक पहुंचा देता है.

सैमसंग भले ही कह सकता है कि इन दिनों सभी पावरफुल फोन गर्मी पैदा कर रहे हैं, लेकिन ये गर्मी की परेशानी से बचने का कोई उपाय नहीं है. और अगर सैमसंग जैसी कंपनी ही इस परेशानी को दूर करने का उपाय नहीं करेगी तो कौन करेगा?

सैमसंग गैलेक्सी S7 एज. (फोटो: द क्विंट )

5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा आपकी तस्वीरें लेकर उन्हें खुद ही खूबसूरत बना देता है. कभी-कभी ये तस्वीरें असली नहीं लगतीं. हमें S6 का कैमरा ज्यादा पसंद आया था.

S7 का फ्रंट कैमरा जरूरत से ज्यादा खूबसूरत बना देता है. (फोटो: द क्विंट)

रियर कैमरा के लिए ऑटो मैक्रो तस्वीरें खींचना कभी आसान नहीं होता. हालांकि आईफोन आपको ऐसा आसानी से करने देता है. अगर आपको गैलेक्सी S7 से ऐसा करना पड़े तो पहले आपको सिलेक्टिव फोकस मोड चुनना होगा.

और ऐसा करना एक तस्वीर के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करा देता है, बेहतर होता कि सिलेक्टिव फोकस कैपेबिलिटी कैमेरा के ऑटो मोड में ही दे दी जाती.

ऐसा अब भी हो सकता है अगर सैमसंग सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहे तो.

हमेशा की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर S7 में भी एक मुद्दा है. ये अपने ही हिसाब से काम करता है. शायद अब वक्त आ गया है कि सैमसंग को भी चाइनीज फोन्स की तरह फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर देना शुरू कर देना चाहिए.

S6 में जिन चीजों की कमी महसूस की गई थी उन सारी नई चीजों के साथ S7 एज ने बैटरी को 900 mAa बड़ी बढत भी दी है.

फोन की बैटरी S6 से बेहतर है, लेकिन गूगल के एनर्जी एफीशिएंट मार्शमैलो के बावजूद 3600 mAh की S7 की बैटरी पहले की तुलना में थोड़ी ही बेहतर है.

क्यों खरीदें?


एंड्रॉइड पसंद करने वालों के ध्यान में रखकर लॉंच किया गया है सैमसंग गैलेक्सी S7 फोन. (फोटो: द क्विंट)

इस नए फोन की कीमत है 56,900 और अगर आप प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आईफोन खरीदने का ही चारा बचता है.

S7 एज को एंड्रॉइड पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है. और अगर आपको भी एंड्रॉइड पसंद है तो ये फोन आपके लिए ही है. ये फोन उन्हें खरीदना चाहिए जो इससे इम्प्रैशन भी जमाना चाहते हैं और परफॉर्मेंस भी. पर याद रहे ये पुरानी बोतल में नई शराब है.

पर ये फोन उनके लिए नहीं है जिनके हाथों से अक्सर फोन गिरता है, क्योंकि इस फोन की डिस्प्ले बहुत मजबूत नहीं है, और गिरने पर टूट सकती है.

और अगर आप एक एपल फैन हैं तो हमें यकीन नहीं होता कि आपने यहां तक इस आर्टिकल को पढ़ा है. तो अब आपकी मर्ज़ी है कि आप इस फोन को आजमाना चाहते हैं या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2016,02:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT