Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेबसाइट पर बेहद सस्‍ते आईफोन के झांसे से रहिए जरा बचके...

वेबसाइट पर बेहद सस्‍ते आईफोन के झांसे से रहिए जरा बचके...

दिल्‍ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को सस्‍ता आईफोन देने का झांस देकर लूटता था.

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
वेबसाइट के जरिए आईफोन खरीदते वक्‍त बरतें सावधानी (फोटो: iStock )
i
वेबसाइट के जरिए आईफोन खरीदते वक्‍त बरतें सावधानी (फोटो: iStock )
null

advertisement

क्‍या आपको भी बेहद कम कीमत पर आईफोन चाहिए? अगर आप भी कुछ ऐसा इरादा रखते हों, तो जरा संभल जाइए. दिल्‍ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को सस्‍ता आईफोन देने का झांस देकर लूटता था.

दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद दिल्‍ली पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि उसने लुटेरों के एक गिरोहों का भंडाफोड़ किया है, जो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एपल आईफोनों को सस्ते दामों पर देने का ऐड देकर लोगों को फांसता था.

बंदूक दिखाकर लूट लिया

पुलिस कमिश्‍नर (दक्षिण पूर्व) मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि लक्ष्मीनगर निवासी अक्षय मनोचा ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली के जसोला के पास उसे कार में सवार 4 लोगों ने लूट लिया. रंधावा ने बताया,

शिकायतकर्ता के मुताबिक, 28 नवंबर की शाम को उसने एक वेबसाइट पर सस्ते दाम पर एपल के आईफोन का प्रचार देखा था. जब उसने संपर्क किया, तो उन लोगों ने उसे जसोला मेट्रो स्टेशन बुलाया, जहां उन लोगों ने उसे बंदूक के दम पर लूट लिया.
मनदीप सिंह रंधावा, पुलिस कमिश्‍नर (दक्षिण-पूर्व)

मामले की जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और 13 दिसंबर को आरोपी जहांगीर को पकड़ लिया. इसके बाद पूछताछ में उसने अन्य आरोपियों- अहमद रजा, अल्तमास और हाशिम के नाम का खुलासा किया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उनके पुराने ‘कारनामों’ का पता लगाने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच कर रही है.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Dec 2015,07:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT