advertisement
कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ने घोषणा की है कि वो 2017 के अंत तक भारत में कार बेचना बंद कर देगी और केवल एक्सपोर्ट पर ध्यान देगी. इससे स्पार्क, बीट, एवियो, शेवरले क्रूज और ट्रेल ब्लेजर जैसी कारों की ब्रिक्री बंद हो जाएगी.
इससे पहले अप्रैल में जनरल मोटर्स ने गुजरात के हलोल प्लांट में प्रोडक्शन रोक दिया था. अब कंपनी की शेवरले कार महाराष्ट्र के तालेगांव में बनेगी और एक्सपोर्ट होगी.
कंपनी के इस फैसले का असर इसमें काम करने वाले करीब 400 कर्मचारियों पर असर होगा. जनरल मोटर्स ने ये भी ऐलान किया कि भारत में 1 अरब डॉलर का प्रस्तावित निवेश भी अब नहीं होगा.
कई साल से भारत में कारोबार कर रही जीएम ने बीट, सेल, स्पार्क, क्रूज, एन्वॉय, ट्रेलबेजर और टवेरा ब्रांड से अलग-अलग सेगमेंट में अपनी पैठ बनाने की कोशिश की. लेकिन टवेरा को छोड़कर कोई भी गाड़ी भारत के बाजार में कुछ खास नहीं कर पाई. जानकरों का कहना है कि आफ्टर सेल्स सर्विसेज महंगी होने की वजह से जीएम से साथ-साथ फोर्ड और फिएट जैसी दूसरी बड़ी कंपनियों की कारें भी कुछ खास नहीं कर पाईं.
जनरल मोटर्स की तरफ से कहा गया है कि तालेगांव हब बनेगा और इससे जीएम कोरिया पर फर्क नहीं पड़ेगा. भारत से ज्यादातर कारें मैक्सिको और साऊथ अमेरिका में भेजी जाएंगी. जबकि जीएम कोरिया से नॉर्थ अमेरिका, साऊथ एशिया, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान एक्सपोर्ट होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)