advertisement
गूगल ने स्मार्टफोन मार्केट में एक नई क्रांति ला दी है. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक माना जाने वाला गूगल पिक्सल और पिक्सल XL भारत में लॉन्च हो गया है. कहा जा रहा है कि यह iphone 7 को सीधे-सीधे टक्कर देता है.
32 जीबी स्टोरेज वाले गूगल पिक्सल की कीमत 57000 रुपये, 128 जीबी वाले 66,000 रुपये और पिक्सल XL 128 जीबी की कीमत 76000 रुपये है.
गूगल पिक्सल की इन सभी खूबियों को आप किसी भी स्मार्टफोन में आमतौर पर देख सकते हैं. कंपनी का गूगल पिक्सल सेमार्टफोन को iphone 7 से बेहतर दिखाने के दावे में दम नहीं है. आईफोन की कई बेहतरीन खूबियां गूगल पिक्सल में नहीं हैं.
गूगल असिस्टेंट ही मात्र एक ऐसा बेहतरीन फीचर है, जो इस स्मार्टफोन को अलग बनाता है. इस फीचर के जरिए आप बोलकर भूतकाल या भविष्य के बारे में सर्च कर सकते है.
केवल एक खास फीचर की वजह से 57,000 रूपये की कीमत रखना बहुत ज्यादा है. गूगल पिक्सल की सही कीमत 30,000-40,000 रूपये के बीच होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)