advertisement
सिर्फ टेक्नोलॉजी ही नहीं, गूगल अब आप के जॉब्स और हेल्थ पर भी ध्यान रखेगा. कैलिफोर्निया में गूगल के सालाना I/O डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में कई नए फीचर्स का ऐलान हुआ.
इस सालाना कॉन्फ्रेंस में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कई बड़े ऐलान किए. सुंदर पिचाई ने मशीन लर्निंग, पुराने फीचर्स के अपडेटेड वर्जन, जॉब्स, हेल्थ, गूगल असिस्टेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े एेप और प्रोग्राम के बारे में कई जबरदस्त जानकारियां दीं. साथ ही इस इवेंट में एंड्रॉइड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉइड ओ का बीटा वजन भी लॉन्च किया गया.
कैलिफोर्निया में माउंटेन व्यू के शेरोलीन एम्पीथियेटर में चल हुई है एनुअल कॉन्फ्रेंस.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कॉन्फ्रेंस के आखिर में पेश अपने की-नोट में कहा कि गूगल अब नौकरी खोजने वालों को नौकरी देने वालों से मिलाएगा. इस प्रोजेक्ट का नाम होगा 'गूगल जॉब्स'. गूगल सर्च में अब जॉब सर्चिंग टूल्स होंगे.
इस फीचर के लिए गूगल ने लिंकडिन, मॉन्स्टर और करियर बिल्डर जैसी जॉब प्रोवाइडिंग कंपनियों से पार्टनरशिप की है.
सिर्फ जॉब ही नहीं, हेल्थ का भी ख्याल रखने के मूड में है गूगल. गूगल ने कैंसर के मरीजों के लिए एक खास न्यूरल नेटवर्क बनाया है. जिससे पैथलॉजिस्ट्स को कैंसर का इलाज बेहतर तरीके से करने में मदद मिल सके.
गूगल ने 'गूगल लेंस' नाम का नया फीचर लॉन्च किया. ये फीचर आपको किसी भी चीज को पहचानने में मदद करेगा. आपको किसी भी ऑब्जेक्ट को पहचानना है तो अपने स्मार्टफोन का कैमरा उसकी तरफ कर दें. इसके बाद ये ऑटोमैटिक स्कैन करके उसकी पहचान कर लेगा.
इतना ही नहीं, अगर आप किसी फोटो की हिस्ट्री जानना चाहते हैं जैसे कि फोटो कब और कहा ली गई है, तो बस गूगल लेंस के जरिए फोटो को स्कैन करना होगा. स्कैन करते ही आपको उस फोटो से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेडलिजेंस तकनीक का यूज किया गया है.
गूगल असिस्टेंट अब iPhone और iOS यूजर्स के लिए भी मौजूद होगा. इससे आप सीरी को तो रिप्लेस नहीं कर पाएंगे मगर सेकेंड्री असिस्टेंट के तौर पर इसे यूज किया जा सकेगा. अगर आपको कहीं घूमने जाना है या ऑफिस पहुंचना है तो गूगल असिस्टेंट आपको ट्रैफिक की सही जानकारी भी देगा.
गूगल अब अपना वर्चुअल रियलिटी हेडसेट (वीआर) लॉन्च कर रहा है. जो कि सैमसंग S8 और S8 प्लस जैसे नए स्मार्टफोन पर काम करेगा. इसमें एक और खासियत यह है कि ये बिना फोन या पीसी के ही रन करेंगे.
गूगल इस वीआर के लिए क्वॉलकॉम, लेनवो और एचटीसी के साथ मिल कर काम कर रहा है.
गूगल ने एंड्रॉइड के नए वर्जन की भी जानकारी दी जिसे एंड्रॉइड गो के नाम से जाना जाएगा.
गूगल ने अपने फोटोज फीचर में नया फीचर ऐड किया है. अब गूगल खुद ही धुंधली फोटो को हटा देगा. साथ ही अब गूगल लाइब्रेरी आप की फोटो में अलग अलग शख्स को पहचान पाएगा. और उस शख्स के साथ आप को फोटो शेयर करने के लिए सजेस्ट भी करेगा.
गूगल होम एक तरह का स्पीकर होगा. जिसके जरिए अब हैंड्स-फ्री कॉलिंग हो सकेगी. गूगल होम अब ब्लूटूथ भी सपॉर्ट करेगा ताकि ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज से कनेक्ट कर ऑडियो प्ले किए जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)