advertisement
भारत में डिजिटल पेमेंट के तेजी से बढ़ते मार्केट को देखते हुए गूगल ने भी अपनी दस्तक दे दी है. गूगल ने सोमवार को इंडिया में डिजिटल पेमेंट ऐप 'तेज' लॉन्च किया. यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आधारित ऐप है. यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाई गई है और इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
आप अपने मोबाईल में इसे ऐप या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आपको स्क्रीन लॉक या गूगल पिन सेट करना होगा. फिर आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और फिर आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा. अकाउंट लिंक होने के बाद आप ऑप्शन में जा कर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
यूपीआई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से लॉन्च की गई पेमेंट सर्विस है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक कंट्रोल करता है. इसकी मदद से मोबाइल के जरिए दो बैंक अकाउंट्स के बीच तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)