Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वॉट्सएप को टक्‍कर देने आ गया गूगल का एलो, चैट के साथ स्मार्ट जवाब

वॉट्सएप को टक्‍कर देने आ गया गूगल का एलो, चैट के साथ स्मार्ट जवाब

एलो का सबसे बेहतरीन फीचर ‘गूगल असिस्टेंट’ है, जो आपसे किसी इंसान की तरह चैट कर स्मार्ट जवाब देता है.

अंकित वेंगुर्लेकर
टेक टॉक
Published:
(फोटो: The Quint)
i
(फोटो: The Quint)
null

advertisement

गूगल ने वॉट्सएप और फेसबुक मैसेंजर की टक्कर में अपना नया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘एलो’ पेश किया है.

‘एलो’ का ऐलान इस साल मई में ही कर दिया गया था. इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर किया जा सकेगा.

इसमें ‘गूगल एसिस्टेंट’ का भी फीचर दिया गया है, जिसमें आप चैट करते हुए कोई भी चीज सर्च कर सकते हैं. यह आपको ऐसा आभास कराएगा, जैसे आप सच में किसी के साथ चैट कर रहे हों.

फिल्म ‘HER’ में जोकिन फिनिक्स अपनी वर्चुअल गर्लफ्रेंड से बात करता है. गूगल का ‘एलो’ भी कुछ इसी तरह से फील कराता है. (Gif Courtesy: GIPHY)

इस तरह काम करता है ये ऐप

सबसे पहले ऐप इंस्टाल करना होगा. ये आपके नंबर को एक्सेस करेगा, जिसके बाद आप चैट शुरू कर सकते हैं. इसी तरह ऐप से और सुविधा लेने के लिए डिवाइस लोकेशन, मैसेज, कैमरा, फोटो लाइब्रेरी और माइक्रोफोन जैसे चीजों पर एक्सेस की परमिशन देनी होगी. यह ये भी बता देगा कि और कौन-कौन इस ऐप का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे आप चैट शुरू कर सकते हैं.

एलो में आप मनोरंजन, जोक्स, कविताएं, न्यूज, मौसम, खेल आदि जैसी चीजें चैट के दौरान सर्च कर सकते हैं.

एलो की खासियत

  • ये ऐसा ऐप है, जो बातचीत के साथ उसी विंडो पर कोई भी जानकारी उपलब्ध करा सकता है.
  • जैसे आप अगर अपने दोस्त से बात करके पिंक  मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उसी विंडो पर आपको मूवी को टाइमिंग्स और सिनेमा मिल जाएंगे.
  • इसके अलावा 200 स्टिकर हैं, जिसे काफी फेसम कलाकारों ने तैयार किया है.
  • इस ऐप को ‘हिंगलिश’ में स्मार्ट जवाब देने में सक्षम बनाया है.
  • इसका ‘गूगल असिस्टेंट’ आपको ऐसा एहसास कराता है, जैसे आप किसी से वाकई चैट कर रहे हैं.
  • गूगल असिस्टेंट में जानकारी देने के साथ-साथ रिमांइडर का भी ऑप्शन है.
हम दोस्तों या परिवार के साथ संपर्क में बने रहने के लिये मैसेजिंग पर भरोसा करते हैं. लेकिन अक्सर हमें किसी चीज की जरूरत आने पर अपनी बातचीत बीच में रोकनी पड़ती है. इसीलिए हमने मैसेजिंग ऐप एलो तैयार किया है, जो आपको जरूरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बातचीत जारी रखने में मदद करता है.
अमित फुले, गूगल ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर

क्या है गूगल असिस्‍टेंट?

गूगल असिस्टेंट एक स्मार्ट असिस्टेंट है, जो आपसे किसी आदमी की तरह चैट करता है और स्मार्ट जवाब देता है. यह एपल के सीरी से मिलता-जुलता है, जिसमें आपको नेचुरल तरीके से जवाब मिलता है. गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल आप चैट के दौरान भी कर सकते हैं. यह आपको किसी भी सवाल के जवाब देने के साथ-साथ डायरेक्ट वीडियोज के लिंक भी देता है, जिससे आप उसके स्मार्ट जवाब को बेहतर तरीके से समझ सकें.

प्राइवेसी पर उठे सवाल

आपको ‘एलो’ में इतना कुछ जरूर मिल रहा है, लेकिन बदले में यह आपकी निजी जानकारी तक पहुंच बनाएगा. सुरक्षा सलाहकारों ने गूगल की इस सुरक्षित कही जाने वाली एप्लि‍केशन पर सवाल उठाए हैं.

ये बात सही है कि गूगल के सर्वर पर मेसेज एनक्रि‍प्ट रहेंगे, लेकिन जानकारी मांगने पर गूगल आपकी चैट या और जानकारियां सरकार या पुलिस से शेयर कर सकता है. फेमस व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने ट्वि‍टर पर इस ऐप के बारे में नाराजगी जाहिर की है.

एडवर्ड के ट्वीट्स देखें

प्राइवेसी के सवाल पर जब पूछा गया तो, गूगल इंडिया के प्रवक्ता ने ये कहा:

हम यूजर्स को गूगल एलो पर ट्रांसपेरेंसी और उनके डाटा पर कंट्रोल दे रहे हैं. आपकी चैट हिस्ट्री तब तक ही सेव है, जब तक कि आप इसे डिलीट नहीं कर देते. आप एक मैसेज भी डिलीट कर सकते हैं और कन्वर्सेशन भी. हमने इसमें इनकोग्निटो मोड भी दिया है. आप इसमें ऑटोमेटिक टाइमर लगाकर मेसेज को डिलीट कर सकते हैं.
प्रवक्ता, गूगल इंडिया 

गूगल ने पिछले महीने गूगल डुओ भी पेश किया है, जो वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म पर स्काइप से प्रतिस्पर्धा करेगा. लेकिन अब एलो ऐप कितना कारगर होता है, ये तो यूजर्स के आजमाने पर ही निर्भर करेगा.

(भाषा इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT