Google सालों से सुन रहा है आपकी बातें...क्या आपको खबर थी?

गूगल की वॉइस सर्च रिकॉर्डिंग्स वाली वेबसाइट पर मौजूद हैं आपकी सालों पुरानी बातें.

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
(फोटो: The Quint)
i
(फोटो: The Quint)
null

advertisement

गूगल आपको सुन रहा है... आपके फोन के माइक्रोफोन से आपकी हर आवाज रिकॉर्ड हो रही है. साल 2014 से सुन रहा है.

गूगल ने एक वेबसाइट लॉन्च करके ऐलान किया है कि गूगल यूजर्स साल 2014 से अब तक अपनी हर वॉइस सर्च को Myactivity.Google.com पर सुन सकते हैं.

इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को देखने के लिए आपको अपने आधिकारिक Google अकाउंट से लॉगिन करके इस लिंक पर क्लिक करना है. इस वेबसाइट पर आपको साल 2014 से पहले की भी वॉइस रिकॉर्डिंग्स मिल सकती हैं.

साल 2014 के इस शब्द को रिकॉर्ड करने के पीछे गूगल का तर्क ये है कि वॉइस और ऑडियो सेटिंग्स ऑन होने की वजह से इस शब्द को रिकॉर्ड किया गया था.

विकीलीक्स की रिपोर्ट में सामने आया है ये सच

विकीलीक्स ने सीआईए से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को जारी किया है. इन रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए किस तरह से स्मार्ट टीवी से लेकर एंड्रॉयड फोनों से लोगों की बातें सुन रही है.

स्मार्ट टीवी पर मौजूद वॉइस सर्च फीचर से घर-घर में मौजूद टीवी को आवाज रिकॉर्ड करने का टूल बनाने का भी जिक्र है.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या विकीलीक्स के इस खुलासे के बाद आप गूगल को अपनी आवाज सुनने दे सकते हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT