Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्राई ने खराब सर्विस के लिए फोन कंपनियों पर लगाया भारी जुर्माना

ट्राई ने खराब सर्विस के लिए फोन कंपनियों पर लगाया भारी जुर्माना

खराब सर्विस के लिए एयरसेल पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

भाषा
टेक टॉक
Published:


रिलायंस ने एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के खिलाफ एमएनपी के मुद्दे पर ट्राई को खत लिखा है (फोटो: iSTOCK)
i
रिलायंस ने एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के खिलाफ एमएनपी के मुद्दे पर ट्राई को खत लिखा है (फोटो: iSTOCK)
null

advertisement

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा को सूचित किया कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने ‘कॉल ड्रॉप' सहित खराब सेवाओं के लिए टेलिकॉम ऑपरेटरों पर 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इनमें से सबसे ज्यादा जुर्माना एयरसेल पर लगाया गया है.

सिन्हा ने कहा कि ट्राई कॉल ड्रॉप सहित सर्विस क्वालिटी स्टेंडर्ड्स के अनुपालन नहीं किये जाने के लिए वित्तीय जुर्माना लगाती है.

ट्राई ने 2 जी सेवाओं के लिए निर्धारित क्वालिटी स्टेंडर्ड्स का अनुपालन नहीं करने के लिए एयरसेल पर तीन करोड़ रुपये का और 3जी सेवा गुणवत्ता मानक का अनुपालन नहीं करने के लिए 1.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

इसके साथ ही 2G सर्विसेज के लिए जरूरी क्वालिटी स्टेंडर्ड्स को फॉलो नहीं करने पर बीएसएनएल 2.27 करोड़ रुपये, रिलायंस टेलिकॉम और 1.64 करोड़ रुपये, टाटा टेलिसर्विसेज 89 लाख रुपये और वोडाफोन पर 84 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इसके साथ ही भारती एयरटेल पर 40 लाख रुपये, टेलिनॉर पर 13.5 लाख रुपये, सिस्टेमा पर तीन लाख रुपये और एमटीएनएल पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT