BS-III वाहनों पर SC की रोक, हीरो-होंडा ने ऑफर की 22,000 तक की छूट

सुप्रीम कोर्ट ने BS-III मॉडल की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर एक अप्रैल से रोक लगाने का आदेश दिया है

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
(फोटोः Twitter)
i
(फोटोः Twitter)
null

advertisement

टू व्हीलर व्हीकल बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, बजाज और सुजुकी मोटरसाइकिल अपना स्टॉक कम करने के लिए BS-III मॉडलों पर 22,000 रुपये तक की छूट दे रही है. सुप्रीम कोर्ट के BS-III मॉडल की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर एक अप्रैल से रोक लगाने के एक दिन बाद ऑटो कंपनियों ने यह कदम उठाया है.

डीलरों के मुताबिक, BS-III वाहनों पर रोक लगने से कुल 8 लाख गाड़ियों पर असर हुआ है. इसमें से 6.71 लाख दो पहिया वाहन हैं. कंपनियों की कोशिश है कि छूट देकर समय सीमा से पहले ज्यादा से ज्यादा वाहनों को बेचा जा सके.

सीमित समय के लिए है ये ऑफर

दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बीएस-तीन दो पहिया वाहनों पर 12,500 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है. डीलरों के मुताबिक, कंपनी अपने स्कूटर पर 12,500 रुपये, प्रीमियम बाइक पर 7,500 रुपये और कम कीमत की मोटरसाइकिलों पर 5,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रही है.

दूसरी ओर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भी बीएस-3 स्कूटर और मोटरसाइकिल पर 22,000 रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी का कहना है कि वह एक्टिवा 3जी, ड्रीम युगा, सीबी शाइन और सीडी 110 डीएक्स पर 22,000 रपये तक का कैशबेक ऑफर कर रही है.

दोनों कंपनियों का कहना है कि ये ऑफर सिर्फ स्टॉक रहने या 31 मार्च तक के लिए ही है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2017,05:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT