advertisement
एयरटेल और वोडाफोन ने रिलायंस जियो के साथ जारी डेटा वॉर में अपने टैरिफ प्लांस में भारी कटौती की है. लेकिन भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अन्य टेलिकॉम कंपनियां इस जंग में जियो पर भारी पड़ेंगी?
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए डुअल करियर टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया है. आसान शब्दों में इसका मतलब ये है कि अब एयरटेल यूजर्स 3G वाले डेटा पैक पर 4G इंटरनेट की स्पीड का मजा ले सकेंगे.
दिल्ली एनसीआर के एयरटेल यूजर्स के लिए बीते रविवार से ये टेक्नोलॉजी अवेलेबल हो चुकी है. एयरटेल इस क्षेत्र में अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर चुकी है. इस टेक्नोलॉजी का फायदा ये भी है कि इससे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है.
वोडाफोन ने अपने यूजर्स को 4 गुना ज्यादा डेटा देने का ऐलान किया है.
वोडाफोन यूजर्स इस ऑफर के तहत 150 रुपये के डेटा पैक पर 1 जीबी डेटा, 250 रुपये के डेटा पैक पर 4 जीबी डेटा और 1,500 रुपये के डेटा पैक पर 35 जीबी डेटा का फायदा उठा पाएंगे.
वोडाफोन ने 3G/4G डेटा प्लांस सस्ते करना शुरु कर दिया है. लेकिन अगर 2G डेटा पैक्स की बात करें तो ऐसे ऑफर लॉन्च नहीं किए गए हैं. ये बताता है कि जियो लॉन्च होने के बाद टेलिकॉम कंपनियां 4G डेटा को सस्ते से सस्ते दामों पर अवेलेबल कराने की कोशिश कर रही हैं.
डेटा वॉर की इस जंग में अगर रिलायंस जियो की तैयारियों पर नजर डालें तो एक अलग ही तस्वीर सामने आती है. लोगों को 4G डेटा का अनुभव देने के बाद अब रिलायंस जियो लोगों को डिजिटल आधार पर कनेक्ट करने की तैयारी कर रहा है. जियो के अधिकारियों के मुताबिक, रिलायंस जियो का लक्ष्य स्मार्टफोन यूजर्स को ऐसी सुविधाएं प्रोवाइड कराना है जिससे वो अपनी जिंदगी के हर हिस्से में डिजिटलीकरण को अपना सकें.
रिलायंस जियो जल्द ही SwitchNWalk नामक डिवाइस के साथ आ रही है. इस डिवाइस की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स दो फोनों के बीच 1 जीबी डेटा को 45 सैकेंड में ट्रांसफर कर सकते हैं. ये आईओएस और एंड्रॉयड फोनों पर काम करती है.
ऐसे में ये कहा जा सकता है कि एयरटेल और वोडाफोन एक तरफ डेटा वॉर को टैरिफ प्लांस में कटौती करके जीतने की कोशिश करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन रिलायंस जियो इस जंग में काफी आगे बढ़ चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)