WhatsApp पर अब सिर्फ 10 नहीं, 30 इमेज कर सकते हैं शेयर

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए दो नए ऑप्शन लेकर आई है.

शादाब मोइज़ी
टेक टॉक
Updated:


वॉट्सऐप में अब होगा एडिट और रिवोक फीचर. (फोटो: द क्विंट)
i
वॉट्सऐप में अब होगा एडिट और रिवोक फीचर. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मेसेजिंग एप वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए दो नए ऑप्शन लेकर आई है. पहला इनबिल्ट जिफ इमेज सर्च और शेयर करना, दूसरा मीडिया शेयरिंग लिमिट में बढ़ोतरी.

ऐसे तो वॉट्सऐप ने साल 2016 के नवंबर में ही जिफ इमेज शेयर करने का ऑप्शन शुरू किया था, लेकिन अब उसने जिफ इमेज सर्च और शेयर दोनों का ऑप्शन दिया है.

10 की जगह अब 30 इमेज कर सकेंगे शेयर

वॉट्सऐप ने मीडिया शेयरिंग ऑप्शन बढ़ा दिया है. पहले आप एक बार में 10 फोटो ही शेयर कर सकते थे, लेकिन अब 30 फोटो या वीडियो एक साथ शेयर कर सकते हैं.

क्या है एनिमेटेड जिफ इमेज?

एनिमेटेड जिफ इमेज में कई तस्वीरों को एक साथ एक वीडियो की तरह देखा जा सकता है. वॉट्सऐप का यह जिफ इमेज फीचर इमोजी ऑप्शन के बगल में दिखेगा. जिफ ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आप जिफ इमेज की लाइब्रेरी देखेंगे.

फिलहाल ये ऑप्शन अभी वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.17.6 यूजर्स के लिए है.
जिफ ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही ऐसी दिखेगी जिफ इमेज लाइब्रेरी. (फोटो: द क्विंट)

जिफ लाइब्रेरी में जाते ही आपको ढेर सारी जिफ इमेज नजर आ जाएगी. साथ ही आप अपनी पसंद की जिफ इमेज के लिए की-वर्ड डालकर सर्च कर सकते हैं, जहां से जिफ इमेज आप सिलेक्ट कर अपने दोस्तों को भेज सकेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jan 2017,09:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT