Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019iPhone 8 का इंतजार खत्‍म होने को है, इसमें नया क्‍या-क्‍या होगा?

iPhone 8 का इंतजार खत्‍म होने को है, इसमें नया क्‍या-क्‍या होगा?

जानिए- एप्पल के आईफोन 8 में क्या कुछ होगा नया

रोशन पुवैया
टेक टॉक
Updated:
ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर
i
ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर
(Photo: OnLeaks screengrab)

advertisement

iPhone 8 की लॉन्चिंग में अब कुछ ही घंटे का वक्त बाकी है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अब से चंद घंटों के बाद एप्पल बड़े ऐलान करेगा. लीक होकर बाहर आई तस्वीरों और ढेरों ‘अंदरूनी’ खबरों की मानें तो टिम कुक अपने मुख्य भाषण में कई घोषणाएं कर सकते हैं, साथ ही कुपरटिनो में एप्पल के नए कैंपस की झलक भी पेश करेंगे. लेकिन लोगों की दिलचस्पी तो आईफोन 8 में है और खासकर इस बात में कि इस iPhone 8 में नया क्या होगा?

एप्पल के तमाशे को फीका करने की कोशिश कर रहा है सैमसंग जो भारत में उसी दिन साढ़े बारह बजे दोपहर में नोट 8 लॉन्च करने जा रहा है, जबकि एप्पल का इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे होगा. यानी सैमसंग करीब आधे दिन के अंतर से एप्पल को पछाड़ रहा है. फिर भी, एप्पल के चाहने वाले बैठकर इंतजार करेंगे, और कोरियाई कंपनी को नजरअंदाज करके, आईफोन 8 (या एप्पल उसे जो भी नाम दे) की एक झलक देखना चाहेंगे.

एप्पल के नए आईफोन की झलक आप ऑनलीक्स पर आए इस वीडियो में देख सकते हैं:

इसी दिन एप्पल दो और फोन लॉन्च करेगा, शायद आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस. ये दोनों फोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के एडवांस वर्जन होंगे (ठीक उसी तरह जैसे 6एस आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस का एडवांस वर्जन था), लेकिन सभी की निगाहें उन ‘नए’ फीचरों पर हैं जो एप्पल आईफोन 8 में लेकर आ रहा है.

आइए देखते हैं सबसे नए आईफोन की कुछ नई खूबियां-लेकिन क्या ये वाकई में नई खूबियां हैं या सिर्फ अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे ना रह जाने की कोशिश?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेहद स्लिम बेजल, या बेजल-लेस डिजाइन के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कोरियाई कंपनियां- एलजी और सैमसंग पहले ही एप्पल को इस मामले में पछाड़ चुकी हैं, लेकिन आईफोन के चाहने वाले फिर भी दावा कर सकते हैं कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

जहां तक वायरलेस चार्जिंग फीचर (इंडक्टिव चार्जिंग) की बात है, जो नए आईफोन में पहली बार दिख सकता है, ये 2009 से ही, पाम में, इस्तेमाल हो रहा है. फिर 2013 में गूगल के नेक्सस फोन ने इसे लोकप्रिय बनाया. सैमसंग ने ये तकनीक 2015 में हासिल की.

‘सुपर शार्प’ रेटिना डिस्प्ले का श्रेय तो एप्पल को ही जाता है, जो नए आईफोन में और बेहतर हो जाएगा (लीक होकर बाहर आई जानकारी के मुताबिक), लेकिन अभी तक, ये सिर्फ एलसीडी स्क्रीन के साथ काम कर रहा था, और अब पहली बार, 2017 में ये ओएलईडी में दिखेगा. सैमसंग के पास ये तकनीक 2010 से है.

फेशियल रिकॉग्निशन (फेसटाइम नहीं) माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 और सैमसंग नोट 7 और एस 8 में पहले से है. नए आईफोन में ये तकनीक होगी, हालांकि कुछ बेहतरी के साथ—क्योंकि इसमें थ्रीडी फेशियल रिकॉग्निशन, जो अंधेरे में भी काम करेगा, के लिए इंफ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

होम बटन को हटाया जा रहा है ताकि स्क्रीन पर ज्यादा जगह मिल सके. लेकिन ये इनोवेशन तो सैमसंग S8 और गूगल पिक्सल के पास करीब साल भर से है.

तो, भले ही आईफोन 8 में एप्पल के हिसाब से कई नई चीजें होंगी, सच ये है कि ये सब पुरानी तकनीक में मामूली सुधार भर हैं, जो तेजी से आते जा रहे हैं.

दुनिया के सामने एप्पल आईफोन 8 आएगा 12 सितंबर को, लेकिन भारत में ये करीब महीने भर बाद लॉन्च हो सकता है, और इसकी कीमत 80,000 रुपए से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Sep 2017,12:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT