advertisement
Apple के अगले फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 8 को 12 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी तीन नए डिवाइस- iPhone 7 और 7 Plus के अपडेटेड वर्जन के साथ iPhone 8 को लॉन्च कर सकती है. आईफोन 7 के अपडेटेड वर्जन को iPhone 7S और iPhone 7S Plus का नाम दिया जाएगा.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 8 का मॉडल सैमसंग के गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस से मिलता जुलता है. इसके शेप को चारों ओर से 4एमएम कम किया गया है और इसमें एक रिअर कैमरा भी दिया गया है.
माना जा रहा है कि आईफोन 8 एक बेजेल-कम डिस्प्ले होगा, और पहली बार फोन से होम बटन गायब हो जाएगा. iPhone 7S और iPhone 7S Plus के अपडेटेड वर्जन में वायरलेस चार्जिंग फीचर को शामिल किया जा सकता है.
लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी के मौजूदा iPhone के दामों में गिरावट आ गई है.
देश के प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल पर सस्ते iPhone बेचने की होड़ लगी हुई है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6 और iPhone 6S पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
हालांकि पेटीएम मॉल का कहना है कि ये आॅफर लिमिटेड यानी कुछ वक्त के लिए ही है.
एक नजर डालिए फोन पर मिल रही छूट पर-
मॉडल- कलर- दाम- एमआरपी (छूट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)