IRCTC का नया ऐप: सिक्योरिटी फुल प्रूफ, लुक भी लाजवाब!

आईआरसीटीसी के नए टिकट बुकिंग ऐप के रिव्यू में पढ़िए कैसा है ये ऐप.

अनंत प्रकाश
टेक टॉक
Updated:
(फोटो: TheQuint)
i
(फोटो: TheQuint)
null

advertisement

रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट लॉन्च किया है. अगर तकनीकी रूप से देखा जाए, तो यह ऐप आईआरसीटीसी के मौजूदा ऐप का अपडेट है. कुछ फीचर्स लाए गए हैं. सिक्योरिटी को मजबूत किया गया है. इसके साथ ही इंटरफेस को भी अपडेट किया गया है.

आइए जानते हैं कि इस ऐप में कौन से नए फीचर हैं...

ऐप के नए फीचर

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के फीचर्स की बात करें तो अब आप टिकट बुक करके समय किराए का ब्रेकअप और ट्रेन के रूट मैप देख सकते हैं.

इसके साथ ही ऐप में लॉगइन करने के लिए 4 डिजिट की पिन जेनरेट करने का फीचर शामिल है. इसके अलावा इस ऐप को 24 घंटे यूज करने के साथ-साथ ऐप से ही टीडीआर फाइल किया जा सकता है. पहले बुक किए गए टिकटों का करेंट स्टेटस देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिक्योरिटी हुई फुल प्रूफ

आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप में सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है. पुराने ऐप में एक बार लॉगइन करने के बाद आपको बार-बार लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ती थी.

लेकिन नए ऐप में आपको हर बार लॉगइन करने के लिए 4 डिजिट वाला कोड डालना पड़ेगा.

ऐप में बुकिंग करना आसान

ऐप की लोडिंग स्पीड की बात करें, तो यह ठीक है. ऐप की नई डिजाइन में टिकट बुक करना पहले की अपेक्षा ज्यादा आसान नजर आता है.

लॉन्चिंग के टाइम पर ऐप की स्पीड और अन्य फीचर ठीक से काम कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही पुरानी ऐप का लोड ट्रांसफर होगा, उसके बाद इस ऐप की परफॉर्मेंस का ठीक-ठीक पता चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2017,07:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT