बेहतर टिकट बुकिंग के लिए IRCTC लॉन्च करेगा नया एप

नए एप में होंगे ज्यादा तेजी से बुक करने वाले अॉप्शन्स

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर गूगल वाईफाई से इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा. (फोटोः आईस्टाॅक)
i
भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर गूगल वाईफाई से इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा. (फोटोः आईस्टाॅक)
null

advertisement

आईआरसीटीसी ने अपनी टिकट बुकिंग की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक नए एप के लॉन्च की घोषणा की है. इसमें कई तरह के नए अॉप्शन्स होंगे.

नई तकनीक के साथ आईआरसीटीसी कनेक्ट को आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट किया जाएगा. इसके जरिए टिकट तेजी से और आसानी से बुक की जा सकेगी.

यूजर फ्रेंडली और तेजी से काम करने वाली नए एप की शुरुआत अगले हफ्ते से की जाएगी. नए एप को वेबसाइट के साथ जोड़ा जाएगा. वहीं इस एप में यात्रियों द्वारा हाल में बुक किए गए टिकट का डाटा सेव किया जाएगा ताकि उन्हें बार-बार जानकारियां न भरना पड़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT