क्या जियो की रफ्तार धीमी पड़ रही है? 

इस बात में कोई शक नहीं है कि जियो के भारतीय बाजार में तेजी से पैठ बना लेने के पीछे मुख्य वजह थी उसकी फ्री सर्विस.

क्‍व‍िंट कंज्यूमर डेस्‍क
टेक टॉक
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

देश के टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो की एंट्री ने वैसी ही हलचल मचा दी थी, जैसे किसी ठहरे हुए तालाब में दूर से फेंका गया पत्थर मचा देता है. सितंबर 2016 में जियो की एंट्री होती है और उसके बाद इस तेज रफ्तार से उसके सब्सक्राइबर्स बढ़ते हैं कि पहले से मौजूद कंपनियों एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के होश उड़ जाते हैं. तब से अब तक जियो की रेस तो जारी है, लेकिन अब उसके कदमों में थकान दिखने लगी है.

अप्रैल के महीने में एयरटेल ने एक्टिव सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो को पछाड़ दिया है. सितंबर के बाद ये पहला मौका है, जब एयरटेल के ऑफिस की घंटी इस अच्छी खबर के लिए बजी है.

गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने अप्रैल में करीब पौने चार लाख एक्टिव सब्सक्राइबर्स जोड़े जबकि एयरटेल के लिए ये आंकड़ा रहा 26 लाख 32 हजार सब्सक्राइबर्स का.

आइडिया ने भी इस महीने में जियो को पीछे छोड़ दिया, जबकि वोडाफोन मामूली अंतर से पीछे रहा.

जियो ने सितंबर 2016 में अपनी सर्विस लॉन्च करने के बाद से मार्च 2017 तक अपने सब्सक्राइबर्स को मुफ्त सर्विस का तोहफा दिया और इसी वजह से लोगों ने जियो का हाथों-हाथ लिया.

लेकिन अगर मौजूदा आंकड़ों को देखें तो अप्रैल के अंत तक जियो के सिर्फ 71.2 फीसदी सब्सक्राइबर्स ही एक्टिव थे, जबकि एयरटेल के लिए ये आंकड़ा 97.1 फीसदी था,
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैसे अगर आप सारी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के आंकड़े देखेंगे तो ये भी पता चलेगा कि एक्टिव सब्सक्राइबर्स के मामले में जियो काफी पीछे है.

इस बात में कोई शक नहीं है कि जियो के भारतीय बाजार में तेजी से पैठ बना लेने के पीछे मुख्य वजह थी उसकी फ्री सर्विस. लेकिन इसी फ्री सर्विस ने दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को अपने डाटा और कॉल रेट कम करने को मजबूर किया.

आज अगर डाटा सर्विस हर किसी की पहुंच में आ पाई है तो इसका बड़ा श्रेय जियो की एंट्री को ही जाता है. लेकिन दूसरा सच ये भी है कि अब फ्री सर्विस खत्म होने के साथ ही जियो की लोकप्रियता में गिरावट आने लगी है. गौरतलब है कि अप्रैल जियो के एक्टिव सब्सक्राइबर्स की तादाद घटते जाने का ये लगातार चौथा महीना है. और जानकार मानते हैं कि अप्रैल के बाद से जियो की सर्विस के लिए चार्ज लगना शुरू होने के बाद इसमें आगे भी गिरावट जारी रह सकती है.

तो क्या अप्रैल में एयरटेल का जियो से आगे निकल जाने के बाद सुनील मित्तल की कंपनी के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं?

ऐसा कहना शायद जल्दबाजी होगी क्योंकि मुकेश अंबानी की जियो ना तो पैसे के मामले में कमजोर है, और ना महत्वाकांक्षा के मामले में. भले ही अभी एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर हो, उसकी आर्थिक हालत खस्ता है.

आइडिया और वोडाफोन भी इसकी अपवाद नहीं हैं. पूरा टेलीकॉम सेक्टर करीब 5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है, और इससे उबरने के लिए वो सरकार से राहत का इंतजार कर रहा है. आइडिया और वोडाफोन ने तो जियो से मुकाबले के लिए साथ आने का फैसला कर लिया है.

(सोर्स- बिजनेस स्टैंडर्ड)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jun 2017,08:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT