Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस Jio: ‘वेलकम ऑफर’ नाम के साथ इन फीचर्स में भी हुआ है बदलाव

रिलायंस Jio: ‘वेलकम ऑफर’ नाम के साथ इन फीचर्स में भी हुआ है बदलाव

क्या हैं रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान के ऑफर्स और कब तक मिलेगा इनका लाभ, यहां पढ़िए

अंशुल तिवारी
टेक टॉक
Published:
(फोटोः reliancejio)
i
(फोटोः reliancejio)
null

advertisement

फ्री कॉलिंग, फ्री मैसेजिंग, फ्री वॉयस कॉलिंग, फ्री डेटा पैक्स यानि कि अपने वेलकम ऑफर के तहत सारी सर्विसेज फ्री में देने वाली रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर अब खत्म हो चुका है. लेकिन जियो के मौजूदा ग्राहकों और जियो से जुड़ने का मन बना चुके लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जियो का ‘वेलकम ऑफर’ अब ‘हैप्पी न्यू ईयर प्लान’ में बदल चुका है. और हां वेलकम ऑफर का सिर्फ नाम हीं नहीं बदला, बल्कि इसके कुछ फीचर्स भी बदल चुके हैं.

क्यों बदला गया वेलकम ऑफर का नाम?

रिलायंस जियो ने अपने ‘वेलकम ऑफर’ का नाम इसलिए बदला गया है, क्योंकि TRAI के मुताबिक, किसी भी ‘वेलकम ऑफर’ की अवधि 90 दिन से ज्यादा नहीं हो सकती है. जियो ने शुरुआत के साथ अपने ‘वेलकम ऑफर’ की अवधि 31 दिसंबर 2016 रखी थी. लेकिन बाद में इसे और आगे बढ़ाने के चलते जियो को अपने वेलकम ऑफर का नाम बदलकर ‘हैप्पी न्यू ईयर प्लान’ रखना पड़ा.

नाम के साथ फीचर्स में भी किए गए बदलाव

  • ‘वेलकम ऑफर’ के मुकाबले ‘हैप्पी न्यू ईयर प्लान’ में डेटा लिमिट घटाई गई.
  • रिलायंस जियो ने दावा किया है कि कॉल ड्रॉप की दर में भारी कमी आई है.
  • जियो शुरू कर रहा है मोबाइल पोर्टबिलिटी सर्विस
  • कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए आ रहा है रिलायंस जियो का मनी वॉलेट

क्या है हैप्पी न्यू ईयर प्लान?

आने वाली 4 दिसंबर से जियो से जुड़ने वाले कस्टमर्स मार्च 2017 तक सभी जियो ऐप्स मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा, उन्हें फ्री अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स, वीडियो और वाईफाई की सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके अलावा मौजूदा कस्टमर्स को भी ये सारे ऑफर्स मिलते रहेंगे.

नए प्लान में Jio ने कम की डेटा लिमिट

महज तीन महीनों के भीतर करीब 5 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने वाली रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर प्लान में डेटा लिमिट में भी कटौती की है. जियो ने शुरुआत में ‘वेलकम ऑफर’ के तहत अपने कस्टमर्स को प्रति दिन के हिसाब से 4 जीबी डेटा दिया था. हालांकि अब हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत डेटा लिमिट 4 जीबी से घटाकर 1 जीबी प्रतिदिन कर दी गई है. जियो के मुताबिक, यह कटौती डेटा का दुरुपयोग रोकने के लिए की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Jio का दावा- कॉल ड्रॉप की समस्या में आई कमी

जियो की शुरुआत के वक्त इसके कस्टमर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, उस वक्त कॉल ड्रॉप की दर 90 फीसदी थी. हालांकि अब जियो ने दावा किया है कि कॉल ड्रॉप की समस्या अब 90 फीसदी से घटकर 20 फीसदी पर आ गई है.

अगर आपको भी कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, आईएमओ जैसे एप्लीकेशंस के जरिए फ्री वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अब जब जियो सारी सेवाएं मुफ्त में दे ही रहा है तो क्यों न अपनों को देखते हुए बात की जाए.

हैप्पी न्यू ईयर प्लान का ऐलान करने के वक्त रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने स्पष्ट तौर पर कहा भी था कि जनता ने जियो को भरपूर प्यार दिया, लेकिन दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने जियो का साथ नहीं दिया.

मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी भी देगा Jio

अगर आप किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी का नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं और जियो के फ्री ऑफर्स का लाभ लेना चाहते हैं तो अब जियो आपके लिए मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी की सुविधा भी लाया है. 31 दिसंबर से देशभर के 100 बड़े शहरों में जियो इस सेवा की शुरुआत करने जा रहा है.

इसके तहत आप अपना नंबर रिलायंस जियो में पोर्ट कराकर हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत फ्री ऑफर्स का लाभ ले पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT