Jio जल्द लॉन्च करेगी 999 रुपये में VoLTE फोन

रिलायंस जियो लावा के साथ जल्द लाएगी 999 रुपये में Volte फोन

अनंत प्रकाश
टेक टॉक
Published:
(फोटो: JIO)
i
(फोटो: JIO)
null

advertisement

रिलायंस जियो जल्द ही फीचर फोन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए 999 रुपये में एक फीचर फोन लॉन्च करने वाली है. इसकी खासियत ये होगी कि इसमें VoLTE फीचर होगा जिससे आप रिलायंस जियो पर फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे.

इकॉनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, रिलायंस 1000 और 1500 रुपये की रेंज में दो फीचर फोन्स को मार्केट में लाने में लगी हुई है. अगर फोन के सबसे बड़े फीचर की बात करें तो इसमें VoLTE फीचर मौजूद है जो जियो नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग फीचर यूज करने के लिए जरूरी है.

आसान शब्दों में, इस फोन में वो सब कुछ है जो एक स्मार्टफोन में होता है, जैसे इस फोन पर वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट यूज करने के लिए डेटा यूज किया जाएगा. इसमें बस एक चीज नहीं होगी और वो है टच स्क्रीन. ये फोन अगली जनवरी से मार्च के बीच मार्केट में आ सकते हैं.

आंकड़ों को देखें तो इंडिया के 65% मोबाइल फोन यूजर्स अभी भी फीचर फोन यूज करते हैं. सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन की ओर नजर डालें तो आपको कम से कम 3000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

लावा के साथ लॉन्च हो सकता है ये स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन को बनाने की कॉस्ट 2500 रुपये के करीब बैठ रही है लेकिन रिलायंस जियो इसकी कॉस्ट को वहन करके इसे लावा के साथ 1000 और 1500 रुपये की कीमतों में लॉन्च कर सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT