advertisement
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सावधानी बरतने का वक्त है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के करोड़ों स्मार्टफोन में एक नए मालवेयर ‘जूडी’ के अटैक की आशंका है. दुनिया भर में 85 लाख से लेकर 3.65 करोड़ तक स्मार्टफोन के इसकी चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने वाली फर्म चेकप्वाइंट ने अपनी रपट में कहा है कि ‘जूडी' की चपेट में आने वाले ये स्मार्टफोन एंड्रायड आधारित हैं.
जूडी एक ऑटो क्लिकिंग एडवेयर है जो कि कोरियाई कंपनी द्वारा विकसित 41 ऐप में पाया गया है. यह मालवेयर अपनी चपेट में आये स्मार्टफोन के जरिए विज्ञापनों पर बड़ी संख्या में फर्जी क्लिक करता है ताकि इसे बनाने वालों को फायदा हो सके. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस मालवेयर की चपेट में कौन कौन सा देश आया है? चेकपॉइंट की सिफारिशों पर गूगल ने मालवेयर वाले ऐप्स को हटा दिया है.
ये भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन 10 सेकेंड में हैक हो जाता है-6 ट्रिक अपनाइए फोन बचाइए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)