LG ने इंडिया में लॉन्च किया G6 स्मार्टफोन, कीमत 51,990

इंडिया में इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी गई है. अमेजन पर कैशबैक और जियो का डेटा ऑफर भी मिल रहा है.

साइरस जॉन
टेक टॉक
Published:
LG G6 का डिस्प्ले 5.7 इंच है (फोटोः द क्विंट)
i
LG G6 का डिस्प्ले 5.7 इंच है (फोटोः द क्विंट)
null

advertisement

सैमसंग के S8 को भारत में लॉन्च करने के कुछ ही दिनों बाद LG ने अपने फ्लैगशिप G6 स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया.

इंडिया में इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी गई है. अमेजन पर कैशबैक और जियो का डेटा ऑफर भी मिल रहा है.

एलजी का दावा है कि G6 फोन वर्ल्ड का पहला फुल डॉल्बी विजन फोन है. G6 का डिजाइन LG के पुराने फोन से हटकर है. इस फोन के फ्रंट, बैक और कैमरे पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन लगा हुआ है.

इस फोन में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 1440×2880 पिक्सल है. इसका डिस्प्ले दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में काफी बड़ा है. आजकल अमूमन स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रेशियो 16:9 होता है, लेकिन G6 का डिस्प्ले 18:9 है.

G6 फोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह 4 जीबी रैम से लैस है. यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है. एक वेरियंट में 32GB इंटरनल मेमोरी है जबकि दूसरे वेरियंट में 64GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. 2017 के लिहाज से बेस्ट डिवाइस नहीं है.

LG G6 में 13-मेगापिक्सल का कैमरा है (फोटोः द क्विंट)

इसमें 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा कैमरा दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए यह एक बेहतरीन फोन है.

इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,300 mAH की बैटरी दी गई है. यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा.

इस फोन को खरीदने पर LG TONE Active के साथ हैंडसेट पर 50 फीसदी छूट भी मिलेगा. G6 स्मार्टफोन LG का एक बेहतरीन एक्सपेरिमेंट्स है. हम जल्द ही इसका फुल रिव्यू करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT