advertisement
अगर आप पढ़ने के शौकीन हैं और इस दिवाली अपने आप को एक खास तोहफा देना चाहते हैं तो आपके लिए किंडल से अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता.
अमेजन किंडल पेपरवाइट 3जी सिर्फ 11,999 रुपये में उपलब्ध है. किंडल पेपरवेट की क्वालिटी भी बाजार में मौजूद ईबुक रीडर्स के मुकाबले अच्छी है.
लॉजीटेक भारत में काफी समय से कंप्यूटर पेरिफेरल जैसे माउस और कीबोर्ड बेच रही है. ये कंपनी अमरीकी और ब्रिटिश बाजार में ‘अल्टीमेट ईयर’ के नाम से ऊंची गुणवत्ता वाले प्रॉडक्ट बेचती है.
लेकिन, अब लॉजीटेक ने भारत में भी यूई ब्रांड को पेश किया है. ऐसे में अगर आप एक पॉवरफुल ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो आप यूई ब्लूटूथ स्पीकर ले सकते हैं जो सिर्फ 14,999 रुपए में उपलब्ध है.
क्यूब26 नाम की एक भारतीय कंपनी ने एंड्रॉयड फोन से चलने वाला लाइट बल्ब लॉन्च किया है. ये लाइट बल्ब 6 नवंबर को लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत 1,899 रुपए है.
एक बल्ब की इतनी कीमत आपको ज्यादा लग सकती है, लेकिन इसकी खूबियां इसकी कीमत को पैसा वसूल बनाती है. आप अपने फोन पर मौजूद लैंप ऐप से इस बल्ब की लाइट को कम ज्यादा कर सकते हैं.
अगर आप एक अच्छा फिटनेस बैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो आप जॉबोन यूपी3 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये वियरेबल डिवाइस 14,000 रुपए में उपलब्ध है. इस बैंड की ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल ओएस पर उपलब्ध है.
अगर आप फिटनेस बैंड पर ज्यादा रुपए नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप शाओमी का फिटनेस बैंड खरीद सकते हैं जो सिर्फ 799 रुपए में अवेलेबल है.
माइक्रोमैक्स ने 42 इंच की एलइडी टीवी लॉन्च की है. यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और स्मार्ट टीवी वाले फीचर्स से लैस ये टीवी एंड्रॉयड 4.2 जैलीबीन पर बेस्ड है. ये एक स्मार्ट टीवी है और किसी भी तरह का वीडियो प्ले कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)