advertisement
फेसबुक ने लोगों को लाइव वीडियो वर्चुअल रियलिटी (वीआर) में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए अपने वर्चुअल रियलिटी ऐप स्पेसेज पर इस सेवा की शुरुआत की है. फेसबुक स्पेसेज को अप्रैल में लॉन्च किया गया था. यह कंपनी का पहला वीआर ऐप है, जो कंपनी के ओकुलस रिफ्ट वीआर हेडसेट के लिए विकसित किया है.
ओकुलस वीआर फेसबुक इंक का ही एक सेक्शन है.
ब्लॉग पोस्ट में कहा गया, "फेसबुक स्पेसेज से लाइव होने पर आप बिल्कुल नए तरह के क्षणों को दोस्तों और परिवारवालों के साथ सीधे वीआर से शेयर कर सकते हैं. चाहे आप दुनिया में कहीं घूम रहे हों या फिर कुछ और दिखाना चाह रहे हों. आप उन्हें फेसबुक पर 360 डिग्री में रियल टाइम पर शेयर कर सकते हैं."
स्पेसेज के यूजर्स अपने वीआर सेशन को उन यूजर्स से भी शेयर कर सकते हैं, जिनके पास ओकुलस रिफ्ट नहीं है.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)