Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस चॉकलेटी मॉडल के साथ लंबा हाथ मारना चाहता है ‘महिंद्रा’

इस चॉकलेटी मॉडल के साथ लंबा हाथ मारना चाहता है ‘महिंद्रा’

महिंद्रा की कॉन्सेप्ट कार ‘एक्सयूवी ऐरो’ के रैंप पर कदम रखते ही ऑटो एक्सपो में अच्छी-खासी हलचल मच गई

प्रशांत चाहल
टेक टॉक
Published:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

  • महिंद्रा ने दूसरे दिन पेश की कॉन्सेप्ट कार ‘एक्सयूवी ऐरो’.
  • कार को महिंद्रा की 45 लोगों की इन-हाउस टीम ने किया डिजाइन.
  • ऐरो के डिजाइन को रॉल्स रॉयस से प्रेरित बताया गया.
  • महिंद्रा की ये पहली क्रॉस-ओवर कार होगी.
  • कॉन्सेप्ट कार ‘एक्सयूवी ऐरो’ में भी एमहॉक डीजल इंजन लगाया गया है.
  • एक्सयूवी ऐरो कॉन्सेप्ट के अलावा महिंद्रा ने सांगयॉन्ग तिवोली को भी किया पेश.

इंडिया में पैसेंजर व्हीकल और एसयूवी सेगमेंट की कारें बनाने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन खुद को शांत रखा. लेकिन एक्सपो के दूसरे दिन महिंद्रा की चुप्पी एक धमाके के साथ टूटी. कंपनी लेकर आई एक बेजोड़ कॉन्सेप्ट कार ‘एक्सयूवी ऐरो’. और रैंप पर इस कॉन्सेप्ट कार के कदम रखते ही ऑटो एक्सपो में अच्छी-खासी हलचल मच गई.

45 लोगों की टीम ने इस कार को डिजाइन किया. (फोटो: द क्विंट)

कंपनी ने ‘ऐरो’ के दरवाजों के डिजाइन को रॉल्स रॉयस से प्रेरित होकर बनाया है. कार का लुक बेहद बोल्ड है, जिसको पूरी तरह से इन-हाउस डिजाइन किया गया है. कंपनी के मुताबिक, 45 साल के रामकृपा और उनकी 45 लोगों की टीम ने इस कार को डिजाइन किया है. महिंद्रा के मुताबिक इस कार को एक्सयूवी-500 की तर्ज पर ही एक चीते का रुख देने की कोशिश की गई है.

0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस गाड़ी को सिर्फ 6 सेकंड्स का वक्त लगता है. (फोटो: द क्विंट)

अगर इस कार को महिंद्रा एंड महिंद्रा बाजार में लेकर आता है, तो महिंद्रा की ये पहली क्रॉस-ओवर कार होगी. कार के रियर डिजाइन पर भी गौर करें, तो कंपनी ने बीएमडब्ल्यू की कॉस-ओवर कार एक्स-6 की तर्ज पर इसे ढ़ाल दिया है.

महिंद्रा की कॉन्सेप्ट कार ‘एक्सयूवी ऐरो’ में भी एमहॉक डीजल इंजन लगाया गया है, जिससे 210पीएस की दमदार ताकत पैदा होती है. इस इंजन में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे की यह किफायती भी साबित होता है.

एक्सयूवी ऐरो कॉन्सेप्ट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ रेस, ऑफ रोड, स्ट्रीट और स्पोर्ट जैसे तमाम मोड भी दिए गए हैं. (फोटो: द क्विंट)

एक्सयूवी ऐरो कॉन्सेप्ट के अलावा महिंद्रा ने सांगयॉन्ग तिवोली, ई20 स्पोर्ट और केयूवी100 को भी पेश किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT