Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सावधान! फोन चार्ज में लगाकर सोया शख्स, पहुंचना पड़ा अस्पताल

सावधान! फोन चार्ज में लगाकर सोया शख्स, पहुंचना पड़ा अस्पताल

मोबाइल फोन चार्ज में लगा कर सोने के चलते एक शख्स की जान जाते जाते बची. आप भी रखें ये सावधानी

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
मोबाइल फोन से हंसस्टविले, अलबामा के 32 साल के विलेय डे का गला और हाथ जल गया(फोटो: फेसबुक)
i
मोबाइल फोन से हंसस्टविले, अलबामा के 32 साल के विलेय डे का गला और हाथ जल गया(फोटो: फेसबुक)
null

advertisement

अगर आप भी अपना मोबाइल फोन चार्ज करते हुए उसे अपने पास रख कर सो जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. इस चक्कर में अलबामा के एक शख्स की जान जाते-जाते बची है.

डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, हंसस्टविले, अलबामा में 32 साल के विलेय डे मोबाइल फोन अपने बिस्तर के पास ही चार्जिंग पर लगा कर सो रहा था, लेकिन मोबाइल फोन के चार्जर का तार ढीला होने के कारण उसे करंट लगा गया. इससे उसका गला और हाथ जल गया.

मोबाइल चार्जर का तार ढीला था साथ ही उसने अपने गले में एक चेन पहन राखी थी. चार्जर का तार मोबाइल से निकल कर उसके चेन के संपर्क में आ गया जिसके बाद उसे बिजली का झटका लगा. डे ने किसी तरह अपने गले से चेन निकाला लेकिन तब तक उसका पूरा गला जल चुका था.

डॉक्टरों के मुताबिक विलेय के गले और हाथ पर सेकंड और थर्ड डिग्री बर्न है. उसका गला और हाथ भी बुरी तरह झुलस गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत भी हो सकती थी. डॉ बेंजामिन फेल ने कहा कि बिजली के 100 वोल्ट करंट लगने से किसी भी इंसान की मौत हो सकती है.

मोबाइल फोन यूज करने वाले रखे इन बातों का ध्यान

चार्जिंग के दौरान फोन न करे इस्तेमाल

मोबाइल फोन जब भी चार्ज पर लगाएं तब इसका इस्तेमाल करने से बचें. मोबाइल चार्जिंग को टेक्नोलॉजी के हिसाब से पैरासाइटिक चार्जिंग कहा जाता है.

जब फोन चार्ज में लगा हो तो इसे इस्तेमाल करने से बैटरी पर प्रेशर बनता है. प्रेशर बनने की वजह से बैटरी फुल चार्जिंग साइकिल में नहीं पहुंच पाती है. जिस कारण बैटरी को नुकसान होता है. अगर आप इस वक्त फोन रिसीव करना चाहते हैं तो फोन उठाने से पहले चार्जर से फोन को हटा दें.

सोते समय ना लगाएं चार्ज पर

कई लोग सोते वक्त फोन को चार्ज करते हैं या रात भर चार्ज में लगा छोड़ देते हैं. ऐसे में जरूरत से ज्यादा चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है. साथ ही नींद में या गलती से कोई भी तार पानी या किसी भी मेटल के कॉन्टैक्ट में आ गया तो करंट लगने का चांस बढ़ जाता है. और कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Apr 2017,12:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT