मार्च में लॉन्च होगी नई मर्सिडीज़ ई-क्लास  

ई क्लास की कीमत तकरीबन 55 लाख रुपए होगी

कारदेखो
टेक टॉक
Published:
मर्सिडीज ई- क्लास की गाड़ियां. (फोटो: Twitter)
i
मर्सिडीज ई- क्लास की गाड़ियां. (फोटो: Twitter)
null

advertisement

मर्सिडीज़-बेंज की नई ई-क्लास लॉन्चिंग के लिए तैयार है। सूत्रों से पता चला है कि नई ई-क्लास को भारत में इसी साल मार्च में उतारा जाएगा. कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने तो इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी हैं. बुकिंग राशि दो लाख रूपए है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 55 लाख रूपए के आसपास रह सकती है. इसका मुकाबला जगुआर की एक्सएफ, वोल्वो एस90, ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज से होगा.

(फोटो: कार देखो)

ई-क्लास को पिछले साल जनवरी में आयोजित डेट्रॉयट मोटर शो में पेश किया गया था. यह मौजूदा एस-क्लास और सी-क्लास सेडान वाली डिजायन थीम पर बनी है. यह भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. नई ई-क्लास पहले की तुलना में 43 एमएम ज्यादा लंबी और इसका व्हीलबेस पहले से 65 एमएम ज्यादा है.

(फोटो: कार देखो)

अब आते हैं केबिन की तरफ... नई ई-क्लास में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, स्टीयरिंग पर स्विच बटन के बजाय टच सेंसिटिव कंट्रोल दिए गए हैं. एडवांस फीचर के तौर पर इस में 12 इंच की दो हाई-रेज्युलेशन वाली डिस्प्ले दी गई हैं, इन में वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेंमेंट डिस्प्ले शामिल है. मनोरंजन के लिए इस में बरमैस्टर का 23 स्पीकर वाला 3डी साउंड सिस्टम लगा है. पिछली सीट को 40:20:40 के अनुपात में फोल्ड किया जा सकता है. पीछे वाले पैसेंजर के आराम के लिए सेंट्रल आर्मरेस्ट को पीछे की तरफ दिए टैबलेट होल्डर से भी अटैच किया जा सकता है.

(फोटो: कार देखो)

संभावना है कि इस में 2.0 लीटर का पेट्रोल और 2.1 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा. पेट्रोल इंजन ई200 वेरिएंट में आएगा, इसकी पावर 184 पीएस और टॉर्क 300 एनएम होगा. डीज़ल इंजन ई 250 और सी 250 वेरिएंट में मिलेगा, इसकी पावर 204 पीएस और टॉर्क 500 एनएम होगा. उम्मीद है कि इस में ई 350 डी वेरिएंट भी आ सकता है, इस में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर इंजन भी मिल सकता है, यह इंजन 258 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा. सभी इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, इनमें ईको स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी मिलेगा.

(फोटो: कार देखो)

(CarDekho.com इंडिया का बड़ी ऑटोमोबाइल पोर्टल है और गिरनारसोफ्ट का हिस्सा है. यह साइट देश में लॉन्च होने वाली गाड़ियों का विस्तृत विश्लेषण, तुलनात्मक अध्यन ,उनकी समीक्षा मुहैया कराती है. ये आर्टिकल कार देखो के साथ साझेदारी में पब्लिश किया गया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT