माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लॉन्च किया मैसेजिंग ऐप Skype Lite

माइक्रोसॉफ्ट ने Skype Lite को खास तौर पर भारत के लिए तैयार किया है

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
मुंबई में Skype Lite लॉन्च करते माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (फोटोः Twitter)
i
मुंबई में Skype Lite लॉन्च करते माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (फोटोः Twitter)
null

advertisement

मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मैसेजिंग ऐप Skype Lite लॉन्च किया. सत्या नडेला ने बताया कि इसे स्पेशली इंडिया के लिए तैयार किया गया है. आपको बता दें कि Skype Lite को माइक्रोसॉफ्ट के हैदराबाद सेंटर में ही तैयार किया गया है. इस तरह यह मेक इन इंडिया है. यह काफी लाइट और आधार से लिंक्ड हाेगा. इसे तैयार करते वक्त इंडियन कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान रखा गया है.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने इसे मुंबई में आयोजित 'Future Decoded' कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया. Skype Lite में मेसेजिंग और कॉलिंग की भी सुविधा मौजूद है. नडेला ने कहा, इंडिया में Skype Lite के लॉन्च होने से कनेक्टिविटी स्पीड सुधरेगी.

सत्या नडेला ने बताया कि Skype Lite को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. B2B/G2C सभी सेवाओं को उपयोग करने के लिए आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी. इसमें ई-केवाईसी के जरिए चैट का वेरिफिकेशन किया जा सकता है. वेरिफिकेशन के बाद चैट अपने आप डिलिट हो जाएगा.

अगर इसके साइज की बात करें तो यह सिर्फ 13 एमबी का है. साइज कम होने से आप आसानी से इसको डाउनलोड कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT