Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंपनियों में बढ़ा कॉम्‍प‍िटिशन, इंटरनेट यूजर्स की बल्ले-बल्ले!

कंपनियों में बढ़ा कॉम्‍प‍िटिशन, इंटरनेट यूजर्स की बल्ले-बल्ले!

जियो रिलायंस की बेहद कम कीमत पर सस्ता इंटरनेट देने की बात से अन्य कंपनियों में हड़कंप मच गया है.

रोहित मौर्य
टेक टॉक
Published:
जियो रिलायंस की बेहद कम कीमत पर सस्ते इंटरनेट देने की बात से अन्य कंपनियों में हड़कंप मच गया है (फोटो: <b>The Quint</b>)
i
जियो रिलायंस की बेहद कम कीमत पर सस्ते इंटरनेट देने की बात से अन्य कंपनियों में हड़कंप मच गया है (फोटो: The Quint)
null

advertisement

भारत में दिन-ब-दिन स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ती ही जा रही है, जिससे इंटरनेट का इस्तेमाल भी बढ़ा रहा है. लेकिन लोगों को अक्सर ये शिकायत रहती है कि इंटरनेट की दरें महंगी हैं, इसलिए अब सियासी पार्टियां फ्री वाई-फाई देने का वादा करने लगी हैं.

हाल ही में कुछ कंपनियों ने इंटरनेट की दरें काफी घटाई हैं. इससे ऐसा लग रहा है कि भारत में इंटरनेट का भविष्य उज्ज्वल है. कॉम्‍प‍ि‍टिशन की वजह से कंपनियां अपने प्रीपेड इंटरनेट यूजर्स के लिए दरें सस्ती कर रही हैं.

ये रिलाइंस जियो का है कमाल

दरअसल रिलायंस जियो इंफोकॉम जल्द ही अपनी 4 जी सर्विस लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि फ्रीडम नाम से इस सर्विस 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इसके तहत कस्टमर्स को काफी कम कीमत पर डाटा पैक मिलेगा.

इस खबर से सभी कंपिनयों में हड़बड़ी मच चुकी है. आइडिया और एयरटेल ने पुरानी कीमत पर 67% तक ज्यादा इंटरनेट डाटा देने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि इसी कॉम्‍प‍ि‍टिशन के चलते अन्य कंपनियां भी अपने डाटा पैक की कीमतों में कटौती कर सकती हैं.

ये है आइडिया का ऑफर

आइडिया का प्रीपेड 10 जीबी का 3/4जी डाटा पैक 990 रुपये में और 5जीबी का 3/4जी डाटा पैक 649 रुपये में मिलेगा. वहीं आइडिया के 2जीबी डेटा पैक का दाम 349 रुपये कर दिया गया है, जो कि पहले 449 रुपये था. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस कदम से 2 से 10 जीबी तक डाटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को फायदा होगा.

ये है एयरटेल का ऑफर

एयरटेल अब 655 रुपए में 3/4जी का 5जीबी डेटा देगा. जबकि पहले इस पैक में सिर्फ 3जीबी डाटा ही मिलता था. वहीं 455 रुपये के में कंपनी अब 3/4जी के लिए 3जीबी डाटा उपलब्ध कराएगी. इसमें पहले 2 जीबी का डाटा मिलता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT