Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019iPhone X की दीवानगी, घोड़े पर सवार होकर खरीदने पहुंचा ये शख्स

iPhone X की दीवानगी, घोड़े पर सवार होकर खरीदने पहुंचा ये शख्स

भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुक्रवार से iPhone X की बिक्री शुरू हो गई है.

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
मुंबई के ठाणे के एक ने शख्स ने iPhone X खरीदने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया है.
i
मुंबई के ठाणे के एक ने शख्स ने iPhone X खरीदने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया है.
फोटो: ANI

advertisement

कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है. और बात जब एप्पल के iPhone X की हो तो फिर क्या कहना. और इसी शौक को पूरा करने के लिए मुंबई के ठाणे के एक ने शख्स ने iPhone X खरीदने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया है. जहां एक तरफ iPhone X के लिए लंबी लाइन लगाकर लोग एप्पल के स्टोर के बाहर खड़े होते हैं, वहीं दूसरी तरफ ठाणे के रहने वाले महेश पालीवाल घोड़े पर सवार होकर और बैंड बाजे के साथ आईफोन लेने एप्पल स्टोर पहुंच गए.

भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुक्रवार से iPhone X की बिक्री शुरू हो गई है. शुक्रवार शाम को 20 साल के महेश बैंड बाजे के साथ iPhone X लेने पहुंचे.

महेश ने अपने हाथ में एक पोस्टर ले रखा था. जिसपर लिखा था आई लव आईफोन एक्स. उन्होंने पूरे 1 लाख 2 हजार रुपये देकर अपना फोन लिया.
फोटो: ANI

बता दें कि महेश घोड़े पर सवार ही था तब मोबाइल स्टोर के मालिक अशीश ठक्कर ने खुद उसे स्टोर से बाहर आकर iPhoneX दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल के महेश लगभग आईफोन के हर मॉडल को इस्तेमाल कर चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है iPhone X की कीमत?

64GB वेरिएंट वाले iPhone X के बेस मॉडल की कीमत देश में है 89 हजार रुपए है. वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत है 1 लाख 2 हजार रुपए. अमेरिका से तुलना की जाए तो इस फोन की कीमत भारत में 39 फीसदी ज्यादा है.

iPhone X के फीचर्स

डिसप्ले: 5.8 सुपर रेटिना OLED डिसप्ले (2,436x1125 पिक्सल रेजोल्यूशन),सुपर रेटिना डिसप्ले इसे दूसरे आईफोन्स से बेहतर डिस्पले देती है.

कीमत: 89 हजार से शुरू (64 GB मॉडल के लिए)

कैमरा: वर्टिकल ड्यूल कैमरा- 12 MP कैमरा, 5.8'' bezel-less स्क्रीनस, पोर्ट्रेट लाइटिंग, क्वाड LED टोन फ्लैश विथ बेटर लो लाइट जूम, ड्यूअल OIS

रेजोल्यूशन: 243x1125, 458ppi, iphone, पहली बार OLED स्क्रीन का इस्तेमाल

AR- ऑग्मेंटेड रिएल्टी फीचर भी उपलब्ध है.

बैटरी: वॉयरलैश चार्जिंग, iphone7 से दो घंटे ज्यादा कैपेसिटी

फेस आईडी फीचर: इस फीचर की मदद से यूजर अपने फोन का पासवर्ड अपने चेहरे को बना सकता है. मतलब ये है कि फोन तभी अनलॉक होगा जब फोन, आपके चेहरे को डिटेक्ट कर सके. इस टेक्नीक में चेहरे के 30 हजार डॉट्स के जरिए यूजर के चेहरे का मैप तैयार किया जाता है और उसे फोन में सेव कर लिया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Nov 2017,11:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT