Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भीम हुआ और स्मार्ट: नए फीचर्स के साथ 7 भाषाओं में अब करिए इस्तेमाल

भीम हुआ और स्मार्ट: नए फीचर्स के साथ 7 भाषाओं में अब करिए इस्तेमाल

NPCI द्वारा कहा गया था कि जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 

स्मृति चंदेल
टेक टॉक
Updated:
भीम ऐप में जोड़े गए नए फिचर्स (फोटो:The Quint)
i
भीम ऐप में जोड़े गए नए फिचर्स (फोटो:The Quint)
null

advertisement

पिछले महीने ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए भीम ऐप में नए फीचर्स जोड़े गए हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लॉन्च किए गए इस ऐप में कुछ कमियां सामने आ रहीं थीं.

सरकार इन खामियों के ध्यान में रखते हुए इस ऐप का अपडेट वर्जन लाई हैं. जिसमे ऐप में कई नए फीचर्स को ऐड किया गया है.

जानिए नए फीचर्स:

1. सात नई भाषाएं

फोटो:द कि्ंवट

पहले ये ऐप हिन्दी और इंग्लिश में ही काम करता था अब इस ऐप में 7 और क्षेत्रीय भाषाएं जोड़ी गई है.अब ये ऐप बंगाली, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, उड़िया, तामिल और तेलुगू में भी काम करेगा.

2.स्पैम रिपोर्ट फीचर

फोटो:द कि्ंवट

इस ऐप में स्पैम रिपोर्ट नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से अनचाही और अनजानी पेमेंट रिक्वेस्ट को ब्लॉक किया जा सकता है.

3.डुअल सिम सपोर्ट

फोटो:द कि्ंवट

पहले इस ऐप में सिगंल सिम ऑप्शन था, लेकिन अपडेट वर्जन में आप अपने पसंद के नेटवर्क में भीम ऐप चुन सकते हैं. यह ऐप अब डुअल सिम को सपोर्ट करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4.मोबाइल नंबर डिसएबल

फोटो:द कि्ंवट

5.पासवर्ड रीस्टोर

फोटो:द कि्ंवट

6.आधार नंबर पर पेमेंट

फोटो:द कि्ंवट

7.बैंक को बताएं समस्याएं

फोटो:द कि्ंवट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2017,10:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT