Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019होंडा सिटी का नया अवतार लॉन्च, जानिए क्या हैं नए फीचर्स और कीमत

होंडा सिटी का नया अवतार लॉन्च, जानिए क्या हैं नए फीचर्स और कीमत

होंडा ने सिटी का फेसलिफ्ट अवतार की कीमत 8.50 लाख रुपए है, जो 13.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 

कारदेखो
टेक टॉक
Published:
(फोटो: <a href="https://www.hondacarindia.com/">hondacarindia.com</a>)
i
(फोटो: hondacarindia.com)
null

advertisement

होंडा ने सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये है, जो 13.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

ये पांच वेरिएंट एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी. इसका मुकबला मारुति सुज़ुकी सियाज, फॉक्सवेगन वेंटो और हुंडई वरना से होगा.

नई होंडा सिटी के वेरिएंट और कीमत

खासियतें

डिजाइन

फेसलिफ्ट सिटी के अगले हिस्से पर सबसे ज्यादा काम हुआ है. इसकी फ्रंट ग्रिल पहले से बड़ी और एयरडैम पहले से ज्यादा चौड़े हैं. नई सिटी के हेडलैंप यूनिट में भी बदलाव हुए हैं, इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स को एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ दिया गया है. फॉग लैंप्स में भी एलईडी बल्ब इस्तेमाल किए गए हैं. इसका आगे का बम्पर भी नया है. साइड में 16 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ स्पॉइलर पर एलईडी ब्रेक लाइट और एलईडी टेल लाइटें दी गई हैं. पिछले बम्पर के डिजाइन में भी कुछ बदलाव हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केबिन

यहां भी कुछ नए बदलाव हुए हैं. नई सिटी में नेविगेशन, मिररलिंक, वॉइस रिकग्निशन और रियर व्यू कैमरा सपोर्ट करने वाला 7 इंच का नया टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम 1.5 जीबी की स्टोरेज के साथ दिया गया है. नई सिटी में टच फंक्शन वाली सनरूफ दी गई है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक वाइपर, छह एयरबैग (ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टन) क्रूज कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स और इंटीरियर एलईडी लाइट भी मिलेंगी.

इंजन

इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इस में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं. पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन दिया गया है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है. डीजल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है.

नई सिटी के बेस वेरिएंट एस में केवल पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि ऊपर वाले वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल का विकल्प दिया गया है. वी और वीएक्स (पेट्रोल) में मैनुअल और ऑटोमैटिक की सुविधा दी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट जेडएक्स (पेट्रोल) में केवल सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT