Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भूल जाइए 4G, डेटा ट्रांसफर करने में यह तकनीक 5G से भी 10 गुना तेज!

भूल जाइए 4G, डेटा ट्रांसफर करने में यह तकनीक 5G से भी 10 गुना तेज!

टेराहर्ट्स बैंड एक ऐसा संसाधन है, जिसे भविष्य में अल्ट्राहाई स्पीड वायरलेस कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

मार्केट में रिसर्च के बाद एक नया टेराहर्ट्स (THz) ट्रांसमीटर बनाया जा रहा है. इसके जारिए पांचवी जेनरेशन मोबाइल नोटवर्क (5जी) के मुकाबले 10 गुना या इससे ज्यादा जल्दी डिजीटल डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे. उम्मीद है कि यह ट्रांसमीटर 2020 तक सबके सामने आ जाएगा.

रिसर्च के मुताबिक, टेराहर्ट्स ट्रांसमीटर के जरिए किसी DVD में डाटा सेकेंड के कुछ हिस्से में ट्रांसफर हो जाएगा. यह रिसर्च 5-9 फरवरी के बीच के सेन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया में द इंटरनेशनल सोलिड-स्टेट सर्किट्स कॉन्फ्रेंस (ISSCC) में पेश की जा रही है.

टैराहर्ट्स बैंड एक नई और ज्यादा फ्रीक्वेंसी वाला संसाधन है, जिसे भविष्य में अल्ट्राहाई स्पीड वायरलेस कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

जापान में हिरोशिमा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मिनोरू फूजीशिमा (जो इस रिसर्च के एक सदस्य भी हैं) ने कहा कि ये टैराहर्ट्स सैटेलाइट को अल्ट्राहाई स्पीड लिंक्स भी भेज सकता है. जिससे उड़ान में आपको बेहतर नेटवर्क मिलेगा.

रिसर्च ग्रुप ने इस ट्रांसमीटर को ऐसे विकसित किया, जिससे एक सेकेंड में 105 गीगाबाइट की कम्यूनिकेशन स्पीड मिलेगी. यह इसके लिए 290 गीगाहर्ट्स (GHz) से 315 GHz की फ्रीक्वेंसी इस्तेमाल करेगा. फ्रीक्वेंसी को लेकर वर्ल्ड कम्यूनिकेशन कॉन्फ्रेंस (WRC) 2019 में अभी और चर्चा की जानी है.

हम अक्सर एक सेकेंड में मेगाबाइट और गीगाबाइट डेटा ट्रांसफर करने की बात करते हैं, लेकिन अब हम उस जगह पहुंच गए हैं, जब हम एक प्लेन सिम्पल सिंगल कम्यूनिकेशन चैनल का इस्तेमाल करके एक सेकेंड में टैराबाइट में डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे.
मिनोरू फूजीशिमा, हिरोशिमा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और रिसर्चर

इस ग्रुप ने पिछले साल दिखाया था कि 300 GHz की बैंड में वायरलेस लिंक की स्पीड को क्वाड्रेचर एम्लीट्यूड मॉड्यूलेशन (QAM) के जरिए काफी बढ़ाया जा सकता है.

फूजीशिमा ने कहा, ''इस साल हमने पिछले साल के वर्जन के मुकाबले 10 गुणा ज्यादा ट्रांसमीशन करने वाला पावर ट्रांसमीटर विकसित किया है. इससे 300 गीगाहर्ट्स पर एक सेकेंड में 100 गीगाबाइट से ज्यादा डेटा एक चैनल पर भेजा जा सकेगा.

-इनपुट IANS से

ट्राई ने खराब सर्विस के लिए फोन कंपनियों पर लगाया भारी जुर्माना

जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर, वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT